राज्य

दिल्ली चुनाव से पहले AAP और सीएम आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली: नई दिल्ली जिले के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि AAP फर्जी फोटो लगाकर प्रचार कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। वहीं गोविंद पुरी में मुख्यमंत्री आतिशि पर सरकारी वाहन के चुनाव में इस्तेमाल करने पर FIR दर्ज की गई है। 

सीएम आतिशी ने निकाली नामांकन रैली
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से AAP की प्रत्याशी और मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन रैली की, लेकिन बिना पर्चा भरे लौट गईं। वह देरी से नामांकन करने पहुंची थी, इसलिए वापस जाना पड़ा। अब वह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और गिरी नगर गुरुद्वारा में मत्था टेका। उसके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ करीब डेढ़ किमी का मेगा रोड शो किया, जो आनंद माई मार्ग पर खत्म हुआ। 

350 लोगों ने दिया योगदान
रैली में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है, बल्कि दिल्ली के हर परिवार की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए साझा लड़ाई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्हें 40 लाख रुपये चाहिए थे, वो दिल्ली और देशभर से करीब 350 लोगों ने डोनेट कर दिए हैं।

रोड शो में दिखा भारी जनसमूह
सीएम आतिशी ने कहा कि उन्होंने कालका माता से प्रार्थना की है कि उनका आशीर्वाद कालकाजी और दिल्ली के लोगों पर बना रहे। भरोसा है कि पिछले 5 साल में इस विधानसभा में जितना काम किया है, माता का आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा। गिरी नगर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद सीएम आतिशी मेगा रोड शो पर निकलीं। इस दौरान गिरी नगर गुरुद्वारा से रोड शो शुरू हुआ और सी-लाल चौक मां आनंद माई मार्ग पर खत्म हुआ, लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे रोड शो में समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।