राज्य

भागलपुर में राशन दुकानदार ने छात्र की पिटाई, परिवार ने थाने में की शिकायत

भागलपुर: भागलपुर में एक राशन दुकानदार ने एक बच्चे के साथ दरिंदगी की इंतहा कर दी. उसके कपड़े उतरवाकर उसे ठंडे पानी से नहलाया. फिर हाथ-पैर बांधकर पाइप और डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी. यह सब महज बिस्किट चोरी करने के आरोप में किया गया. इतना ही नहीं, जब पीड़ित बच्चे के परिजन दुकानदार के पास पहुंचे तो दुकानदार ने उन लोगों की भी पिटाई कर दी. बच्चे के शरीर के अनेकों हिस्सों पर चोट के गहरे निशान नजर आ रहे हैं, मामले में परिजन ने थाने में केस दर्ज करवाया है.

दरअसल, 12 साल के बच्चे को दुकान पर राशन का सामान खरीदने पहुंचा था. इसी बीच बिस्किट चोरी का आरोप लगाकार दुकानदार ने उस बच्चे को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया और किसी को न बताने की धमकी दी. बच्चे ने रोते हुए आरोप लगाया कि दुकानदार ने कहा कि तुमको काटकर पटरी पर फेंक देंगे.

बच्चे ने अपनी चाची को बताई आपबीती
तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहादत अली लेन की घटना है. घर पहुंचकर बच्चे ने अपनी चाची को घटना के बारे में बताया. वहीं जब बच्चे के परिजन दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से कहा कि अगर चोरी की भी तो दो थप्पड़ मार लेते, इतनी बेरहमी से क्यों पीटा. तो दुकानदार फिर गुस्से में आ गया. इस दौरान परिजन के साथ भी मारपीट की और फरार हो गया.

घरवालों ने थाने में की शिकायत
इधर परिजन ने तातारपुर थाने में दुकानदार समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बच्चे का सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया. उसके शरीर पर डंडे से चोट के कई निशान कई निशान है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी दुकानदार की तलाश की जा रही है. घरवालों से शिकायत मिली है,. बच्चे को बेरहमी से पीटा किया है.