मध्यप्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री आज तीन विभागों के 362 चयनित अधिकारी-कर्मचारियों को वितरित किये नियुक्ति पत्र

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लिए चयनित 362 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। जनसंपर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के 256 कृषि विस्तार अधिकारी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के 70 सहायक पशु चिकित्सक तथा राजस्व विभाग के 36 नवचयनित नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव युवा अधिकारियों का उत्साहवर्धन करेंगे तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करेंगे।