12.57 लाख के एमडी ड्रग्स के साथ तीन शख्स गिरफ्तार, भजिया की रेहडी पर करते थे नशे का धंधा
सूरत | शहर के होली बंगला के निकट पुलिस ने 3 शख्सों को रु. 12.57 लाख कीमत के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया| तीन शख्स होली बंगला के निकट भजिये की एक रेहडी पर नशे का धंधा करते थे| जानकारी के मुताबिक सूरत की लालगेट पुलिस गश्त पर थी उस वक्त उसे सूचना मिली कि होली बंगला के निकट मोइनुद्दीन अंसारी की भजिया की रेहडी पर तीन शख्स एमडी ड्रग्स बेचते हैं| सूचना के आधार पर पुलिस ने भजिये की रेहडी पर रेड की और मोइनुद्दीन अंसारी,राशिद जमाल उर्फ बनारसी अंसारी और मोहमद जाफर गोडिल को गिरफ्तार कर लिया| साथ ही रु. 12.57 लाख कीमत का 125.71 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद कर लिया| पकड़े गए आरोपियों में मोइनुद्दीन भजिये और पान की दुकान चलाता था| जहां राशिद जमाल और मोहमद जाफर बैठने के लिए आते थे| इस कारण तीनों के बीच दोस्ती हो गई| राशिद और मोहमद ड्रग्स के आदी थे| धंधे में मंदी के चलते मोहमद जाफर करीब एक महीने पहले मुंबई से किसी के पास से एमडी ड्रग्स लाता था, जहां तीनों मिलकर उसे बेचते थे| राशिद ग्राहक खोजकर लाता था और मोहमद जरूरत के मुताबिक एमडी ड्रग्स की पुड़िया तैयार करता| जिसके बाद राशिद और मोइनुद्दीन ग्राहक को डिलीवरी करते थे| नशे कारोबार में अपना नाम ना आए, इसलिए मोइनुद्दीन के मोबाइल से ही बातचीत करता था| पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी ग्राहकों से दवाई के कोडवर्ड में बात करते थे|