मध्यप्रदेशराज्य

BANK FRAUD: रिलेशनशिप मैनेजर ने सॉफ्टवेयर ग्लिच कर ग्राहकों के खाते से उड़ाए पैसे, की लाखो की ऑनलाइन शॉपिंग

इंदौर: इंदौर में आईसीआईसीआई में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. विजयनगर इलाके में स्थित एक बैंक में यह चोरी की गई है. वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि 2 रिलेशनशिप मैनेजर निकले, जिन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का फायदा उठाकर ग्राहकों के खातों से पैसे निकाल लिए. सभी ने इस पैसे से अय्याशी की और 52 लाख रुपये उड़ा दिए. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  

सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का फायदा उठाकर निकाले पैसे 

दरअसल, बैंक कर्मचारियों ने सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का फायदा उठाकर ग्राहकों के खातों से पैसे निकाल लिए. इस गड़बड़ी की वजह से शॉपिंग के दौरान भेजा गया ओटीपी बैंक के लॉगिन सॉफ्टवेयर में दिखने लगा. इसका इस्तेमाल कर रिलेशन मैनेजर कमल कुमावत ने 52 लाख रुपये के गिफ्ट वाउचर, मोबाइल फोन और अन्य सामान खरीद लिए. कमल कुमावत, स्टालिन जैकब, अभिषेक मालवीय, लवदीप, अरुणू और कृष्णा ठाकुर ने फर्जी सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया।  

अधिक पैसे कमाने के लालच में किया अपराध

पुलिस ने बताया कि आरोपी अधिक पैसे कमाने के लालच में इस धोखाधड़ी में शामिल हुए। बैंक ने अपने सर्वर से डिजिटल साक्ष्य और अन्य जानकारी उपलब्ध कराई, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी को लेकर बैंक से पूछताछ जारी है।

दूसरों की गाढ़ी कमाई से की 52 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग

गिरफ्तार आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए 16 एप्पल मोबाइल, 24 सैमसंग अल्ट्रा और ई गोल्ड खरीदे थे। खरीदे गए सामान की कीमत करीब 19 लाख 74 हजार 500 रुपये है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, साइबर सेल के जरिए खाताधारकों के मोबाइल में करोड़ों रुपये की रकम भी वापस कर दी गई है।

पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

हालांकि, पूरे मामले में कहीं न कहीं बैंक के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी इस धोखाधड़ी की बड़ी वजह रही। जिसका फायदा बैंक के दो रिलेशन मैनेजरों ने उठाया और खाताधारकों के खातों से करोड़ों रुपये निकाल लिए। विजयनगर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी है।