मध्यप्रदेशराज्य

अब सौर ऊर्जा से रोशन होंगे मप्र के गांव

भोपाल । बिजली कंपनियों की महंगी बिजली से निजात पाने ग्राम पंचायतें अब सौर ऊर्जा का सहारा लेंगी। मप्र के गांवों को रोशन करने के लिए ग्राम पंचायतों में सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतें अलग-अलग सौर ऊर्जा लाइट्स लगाने के स्थान पर अपने क्षेत्र में संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए आवश्यक क्षमता अनुसार सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित कर रही हैं। इससे ग्राम पंचायतें अपने लिए ऊर्जा की आवश्यकता पूर्ति खुद कर पाएंगी। दरअसल, अब सरकार गांव-गांव तक सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इसके चलते ग्राम पंचायतों में सोलर प्लांट लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह काम ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को सौंपा गया है। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग ने ग्राम पंचायतों में सोलर प्लांट लगाए जाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सोलर प्लांट लगाए जाने के टॉरगेट दिए हैं। इसके तहत मप्र की तीनों बिजली कंपनियां अपने कार्यक्षेत्र में सोलर प्लांट लगाने का काम कर रही है। इसके साथ ही अब पंचायत स्तर पर भी सोलर प्लांट लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

लगेंगे 15 किलोवॉट के सोलर प्लांट
तीनों बिजली कंपनियों के कार्यक्षेत्र में 400 मेगावॉट से ज्यादा बिजली उत्पादन क्षमता के सोलर प्लांट लग चुके हैं। इससे बिजली का उत्पादन भी अब मप्र में बढ़ गया है। सोलर से पैदा होने वाली सस्ती बिजली की क्षमता लगातार बढ़ रही है। दरअसल प्रदेश में बिजली की डिमांड 18 हजार मेगावॉट को क्रास कर चुकी है। इसको देखते हुए बिजली उत्पादन भी बढ़ाया जा रहा है। अगले तीन से चार साल में प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता को 30 हजार मेगावॉट से ऊपर करने का टॉरगेट है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा अभी भोपाल जिले की चार ग्राम पंचायतों के लिए टेंडर जारी किए गए है। इन पंचायतों में 4 से 5 महीने में 15 किलोवॉट के सोलर प्लांट स्थापित हो जाएंगे। इन सोलर प्लांट से एक महीने में 1800 से 2000 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। गांव-गांव तक सस्ती बिजली पहुंचाने के लिए यह पहल की गई है। अभी ग्राम पंचायत मुगालिया छाप, नजीराबाद, गुनगा, ललरिया और धमर्रा ग्राम पंचायत में 15 किलोवॉट के रूपटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाने के टेंडर जारी हुए है।

तीन किलोवॉट के सोलर प्लांट पर सब्सिडी
पीएम सूर्य घर योजना एक किलोवॉट सोलर पर 30 हजार, दो किलोवॉट पर 60 हजार रुपए और तीन किलोवॉट या उससे ऊपर के सोलर संयंत्र स्थापना पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है। यह सब्सिडी पहले से ज्यादा है। इस योजना के तहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सब्सिडी देना शुरू कर दिया है। पहले एक किलोवॉट के सोलर पैनल पर 14 हजार 588 रुपए की सब्सिडी दी जा रही थी। जनवरी-24 में बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति किलोवॉट कर दी गई थी। अब एक किलोवॉट पर 30 हजार की सब्सिडी दी जा रही है।