खेल

ऑस्ट्रेलिया दौरे की हार के बाद BCCI के निशाने पर कोच गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर BCCI की रडार पर हैं. ऐसी खबर है कि BCCI अगली SGM मीटिंग में उनसे सवाल कर सकती है. BCCI की SGM 12 जनवरी को होनी है, जिसमें गंभीर से हार की वजहों के बारे में पूछा जा सकता है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पर्थ में खेला पहला टेस्ट जीता था. उसके बाद अगले चारों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला था.

BCCI SGM का एजेंडा
BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग 12 जनवरी को मुंबई में होनी है. SGM की मीटिंग का मुख्य एजेंडा सेक्रेटरी और ट्रेजरार के लिए इलेक्शन कराने से जुड़ा है. जय शाह की जगह फिलहाल सितंबर 2025 तक के लिए देवजीत साइकिया को सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं दो कार्यकाल के बाद अरूण धूमल भी ट्रेजरार के पोस्ट से अब हटना चाहते हैं.

BCCI SGM में गौतम गंभीर से हो सकते हैं सवाल
12 जनवरी को होने वाली BCCI SGM में अभी तक तो मुख्य एजेंडा अधिकारियों का चुनाव ही था. लेकिन टेलीग्राफ इंडिया के मुताबिक ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से ऑस्ट्रेलिया में हार की वजहों पर सवाल किए जा सकते हैं. टीम इंडिया ने 10 साल के दबदबे के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये भी डिस्कशन का एक मुद्दा रह सकता है.

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया का T20 फॉर्मेट में तो दबदबा दिखा है. लेकिन लंबे फॉर्मेट में उसका बुरा हाल रहा है. फिर चाहे श्रीलंका में वनडे सीरीज हारना रहा हो या फिर अब ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा देना. इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ भी गंभीर की कोचिंग में ही हुआ. टेस्ट में मिली इन हारों का नतीजा है कि टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से भी चूक गई. इतना ही नही टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम की बादशाहत को भी झटका लगा. जहां टीम इंडिया अब नंबर 3 पर आ चुकी है.