राज्य

2 दिन में दिल्ली को नहीं मिला 100 एमजीडी पानी तो करूंगी अनशन

नई दिल्ली । दिल्ली में पानी की कमी बढ़ती जा रही है, जिसके बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि 21 जून तक अगर दिल्ली को 100 एमजीडी पानी नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन अनशन करूंगी। आतिशी ने कहा कि हरियाणा सरकार से उन्होंने पानी की मांग की, लेकिन हरियाणा ने इंकार कर दिया। जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को भी पानी की मांग के लिए पत्र लिखा। दिल्ली में जहां एक तरफ दिल्ली के लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ता जा रहा पानी का संकट दिल्ली वासियों की मुश्किल में इजाफा कर रहा है। जहां तापमान 40 डिग्री पहुंच रहा है, वहीं दूसरी तरफ पानी का स्तर गिरता जा रहा है। जिसके बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि 21 जून तक अगर दिल्ली को 100 एमजीडी पानी नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन अनशन करूंगी। दिल्ली के जल संकट पर बात करते हुए मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी की सप्लाई की जरूरत 1050 एमजीडी है। जिसके चलते दिल्ली में 100 एमजीडी पानी की कमी है। उन्होंने बताया कि 1 एमजीडी 28 हजार 500 लोगों की पानी की जरूरत पूरी करता है। आतिशी ने हरियाणा पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर हरियाणा से 100 एमजीडी पानी कम आ रहा है तो 28 लाख लोगों को कम पानी मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमने हरियाणा सरकार को पत्र लिखा। राजधानी दिल्ली में पानी की बढ़ती परेशानी पर बात करते हुए आतिशी ने कहा कि हिमाचल का पानी नहीं आने दिया। उन्होंने आगे कहा कि पानी के मुद्दे को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट भी गए। साथ ही हरियाणा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 18 जून को दिल्ली सरकार के अधिकारी हरियाणा गए, इन 28 लाख लोगों के लिए पानी मांगा, लेकिन हरियाणा सरकार ने मना कर दिया। मंत्री आतिशी ने आगे बताया कि दिल्ली और हरियाणा दोनों जगह ही 3 करोड़ जनसंख्या है। हरियाणा को 6 हजार एमजीडी पानी मिलता है, उसमें से सिर्फ 1050 एमजीडी ही दिल्ली को चाहिए, जोकि नहीं मिल रहा है। दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ती जा रही है, जिसके चलते आतिशी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को दिल्ली में हो रही पानी की परेशानी को लेकर पत्र लिखा है, और कहा है कि दिल्ली वालों को पानी मिले। जिसके बाद आतिशी ने ऐलान किया कि, अगर 21 जून तक दिल्ली वालों को 100 एमजीडी पानी नहीं मिलता है तो मैं सत्याग्रह करूंगी और अनशन पर बैठूंगी। मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में जब दिल्लीवालों को ज़्यादा पानी की जरूरत है, तब हरियाणा सरकार यमुना में कम पानी छोड़ रही है। कल दिल्ली को हरियाणा से 613 एमजीडी के बजाय 513 एमजीडी पानी ही मिला। इस 100 एमजीडी पानी की कमी से 28 लाख दिल्लीवाले बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है।