छत पर सोलर, घर में उजाला और जेब में बचत: नेत्रनंद प्रधान….
रायपुर: रायगढ़ जिले के ग्राम कुकुर्दा निवासी श्री नेत्रनंद प्रधान ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। उनके घर की छत पर 3 किलोवॉट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट न केवल बिजली का उत्पादन कर रहा है, बल्कि हर महीने होने वाले भारी-भरकम बिल से भी उन्हें राहत दिला रहा है। उन्होंने कहा कि छत पर सोलर घर पर उजाला और जेब में बचत हुआ है।
नेत्रनंद प्रधान ने कहा कि सोलर प्लांट लगने से पहले मई 2025 में उन्हें 417 यूनिट खपत पर 1460 रुपए का बिल चुकाना पड़ा था। वहीं, जुलाई में सोलर प्लांट से 111 यूनिट उत्पादन हुआ, जिससे उनका बिल घटकर मात्र 430 रुपए रह गया। अब उनका लक्ष्य ‘शून्य बिल’ प्राप्त करना है। श्री प्रधान कहते हैं कि सूरज की रोशनी अब हमारे लिए केवल उजाला नहीं, बल्कि बचत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गई है।
सब्सिडी बनी वरदान
3 किलोवॉट का यह सोलर प्लांट प्रति माह औसतन 360 यूनिट बिजली उत्पादन करने में सक्षम है। इस योजना को किफायती बनाने के लिए श्री प्रधान को केंद्र सरकार से 78 हज़ार रुपए और राज्य सरकार से 30 हज़ार रुपए की सब्सिडी, कुल 1 लाख 8 हज़ार रुपए की मदद प्राप्त हुई।
आसान और पारदर्शी प्रक्रिया
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल और पारदर्शी है। इच्छुक लोग पर, पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप, मोर बिजली ऐप या टोल फ्री नंबर 1912 के जरिए आवेदन कर सकते हैं। श्री नेत्रनंद प्रधान की इस सफलता से अन्य परिवार प्रेरणा ले रहे है। छत पर लगाया गया एक छोटा सोलर प्लांट न केवल बिजली बिल घटा सकता है, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बड़ा कदम साबित हो सकता है।