आयुक्त सहकारिता कुलदीप शर्मा ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का किया निरीक्षण…
रायपुर: सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री कुलदीप शर्मा ने शुक्रवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शाखा जगदलपुर में उपस्थित खातेदारों एवं हितग्राहियों से संवाद कर बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली और 10 हितग्राहियों को एटीएम कार्ड प्रदान कर उन्हें डिजिटल लेनदेन हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत आयुक्त सहकारिता ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया।
निरीक्षण उपरांत आयुक्त सहकारिता श्री शर्मा ने विभागीय समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से ‘सहकार से समृद्धि’ अभियान के अंतर्गत पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्थापना, कॉमन सर्विस सेंटर की कार्य प्रगति, माइक्रो एटीएम ट्रांजेक्शन की स्थिति, नवीन समितियों का गठन, बहुउद्देशीय समितियां, कृषक उत्पादक समिति की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही सहकारी संस्थाओं का अंकेक्षण एवं अंकेक्षण शुल्क वसूली तथा मुख्यालय से प्राप्त शिकायतों के प्रतिवेदन की स्थिति की समीक्षा करते हुए सरकार की मंशानुरूप ‘सहकार से समृद्धि’ अभियान के लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, जिससे संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री बिनोद कुमार बुनकर सहित संभाग के सहायक आयुक्त सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर श्री कुंवर सिंह धु्रव, अतिरिक्त प्रबंधक श्री एसए रजा सहित बस्तर संभाग के नोडल अधिकारी और सहकारिता के अधिकारी उपस्थित रहे।