छत्तीसगढ़ में आज बरसेंगे बदरा, बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम
रायपुर
बारिश के बाद भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिल रही है. प्रदेश में अभी मानसून की स्थिति कमजोर रहने की संभावना जताई गई है. आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बादल गरजने-चमकने की गतिविधि हो सकती है. कल यानी 18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिसका मुख्य तौर पर प्रभाव दक्षिण छत्तीसगढ़ में दिख सकता है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उसे आसपास स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर होकर 18 अगस्त को गुजरात पहुंचने की संभावना है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना, बैतूल, दक्षिण छत्तीसगढ़ में स्थित निम्न दाब के क्षेत्र विशाखापट्टनम और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में, सभी संभागों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जबकि बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 33.8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रह सकता है. वहीं बारिश और बादल गरजने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.