छत्तीसगढ़राज्य

भिलाई स्टील प्लांट में विस्फोट से मचा हड़कंप, भीषण आग ने बढ़ाई दहशत

दुर्ग

भिलाई स्थित सेल के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर अचानक फट गया, जिससे तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई. हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल इसकी सूचना इस्पात प्रबंधन को दी गई और बीएसपी के दमकल दल मौके पर पहुंचे. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट फर्नेस-8 से वर्तमान में प्रतिदिन करीब 9,000 टन इस्पात का उत्पादन किया जाता है. आग लगने से उत्पादन पर सीधा असर पड़ा है. इस्पात प्रबंधन ने फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रोडक्शन जारी रखने की कोशिश शुरू कर दी है.

हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं. आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

अच्छी बात ये है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन हादसे ने प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा नुकसान और भी बड़ा हो सकता था.

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े इस्पात संयंत्रों में से एक है और यहां का उत्पादन न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अहम भूमिका निभाता है.