मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में उसलापुर-अनूपपुर सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों का गहन निरीक्षण
बिलासपुर । बिलासपुर मंडल द्वारा देश भर में पड़ रही भीषण गर्मी/हिटवेव के दौरान भी संरक्षित ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने अनेक प्रयास किये जा रहे हैं । इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा विभिन्न विभागों के शाखाधिकारियो के साथ कल बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने घुटकू, कलमीटार, करगीरोड, सलकारोड, बेलगहना, टेंगनमाडा, खोंगसरा स्टेशनों का निरीक्षण किया। सभी स्टेशनों में संरक्षा नियमों के अनुपालन के साथ ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के सभी पहलुओं का गहन निरीक्षण एवं अवलोकन किए। साथ ही भीषण गर्मी के मद्देनजर स्टेशनों में उपलब्ध यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म व यात्री प्रतीक्षालय में पंखे, पेयजल सुविधा, टिकटिंग सुविधा आदि की पर्याप्त उपलब्धता का अवलोकन किये। स्टेशन के पैनल रूम में भी संरक्षा निरीक्षण किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों को इस भीषण गर्मी के दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यों का सम्पादन करने की बात कही। इस दौरान मंडल स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को ओआरएस के सैशे वितरण कर गर्मी से बचने इसका अधिकाधिक उपयोग करने की सलाह दी गई । खास कर पेट्रोलमैन, जो इस भीषण गर्मी में भी लगातार ट्रैक पर पैदल चलकर संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करते हैं, को अपने साथ ओआरएस के सैशे तथा पानी रखने एवं नियमित अंतराल पर उसे पीने की सलाह दी । स्टेशनों में भी ओआरएस के सैशे को पर्याप्त मात्र में रखने को सुनिश्चित किया । स्टेशनों के निरीक्षण पश्चात वापसी में खोंगसरा-बिलासपुर सेक्शन के मध्य उन्होंने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान पटरियों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइट्स, समपार फाटक आदि की संरक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संरक्षा, संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, विद्युत, वाणिज्य व स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के शाखाधिकारी के साथ पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे ।