छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

CG Road Accident: फिर हुई रफ्तार की बेकाबू रफ्तार से मौत! सड़क हादसे में खत्म हुआ एक और सपना, अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर युवक की दर्दनाक मौत…

अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। रविवार रात आकाश अपने 2 साथियों के साथ खरीददारी कर वापस घर लौट रहा था तभी नेशनल हाईवे 43 बालमपुर के पास रविवार उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई और तीनों फेंका गए।

घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। हादसे के बाद तीनों दोस्तों को अस्पताल लाया गया जहां आकाश (20) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 2 अन्य दोस्त घायल हुए है जिनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, आकाश ही ड्राइव कर रहा था और उसके सिर,सीने और हाथों में गंभीर चोटें आई थीं। तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। मृतक आकाश पेट्रोल पंप में काम करता था। पेट्रोल पंप में काम करने के बाद वह शाम को सीतापुर गया था। हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

खरीददारी करने सीतापुर आए थे

जानकारी के मुताबिक, मृतक आकाश मंगारी का रहने वाला था। वही शनि एवं दीपराज के साथ सीतापुर बाजार आया था। सीतापुर बाजार में उन्होंने खरीददारी की। रात करीब 8 बजे पल्सर बाइक में सवार होकर वापस अपने घर मंगारी लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ।

एक की मौत, दो युवक घायल

बताया जा रहा है हादसे के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर कर अचेत हो गए थे। ग्रामीणों की सहायता से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर पहुंचाया गया। बाइक चला रहे युवक सीतापुर में प्राथमिक उपचार के दौरान ही आकाश की मौत हो गई।

अन्य दो घायलों शनि एवं दीपराज का उपचार किया जा रहा है। सीतापुर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। तेज रफ्तार में बाइक के अनियंत्रित हो जाने के बाद वे ट्रेक्टर की ट्राली से जा टकराए।