व्यापार

गिरते बाजार में भी बना सोना HERO, निवेशकों को दे रहा है जबरदस्त रिटर्न

GOLD सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार और वैश्विक बाजार में जब अनिश्चितता का माहौल है, तब सोना सबसे बड़ी सुरक्षित संपत्ति बनकर उभरा है और इसकी तेजी से बढ़ती कीमतें सीधे तौर पर यह साबित कर रही हैं। घरेलू वायदा बाजार में ही नहीं, सर्राफा बाजार में भी सोने की खुदरा कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।

सोने ने कितना रिटर्न दिया?

वायदा बाजार की बात करें तो आज अप्रैल वायदा सोना 84,000 रुपये के पार पहुंच गया। सोने में लगातार रिकॉर्ड बन रहे हैं। MCX पर सोने ने 84,154 का नया रिकॉर्ड बनाया है। वैश्विक बाजार में भी सोने ने 2,884 डॉलर का रिकॉर्ड बनाया है। अगर रिटर्न की बात करें तो 7 दिनों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। 1 महीने में 8 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी देखने को मिली है और एक साल में सोना 33 फीसदी से ज्यादा उछला है। एमसीएक्स पर आज सुबह अप्रैल अनुबंध वाला सोना करीब 400 रुपये की तेजी के साथ 84,187 पर कारोबार कर रहा था। वहीं फरवरी अनुबंध वाला सोना 813 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 84,400 के स्तर पर पहुंच गया था। मंगलवार को यह 83,586 पर बंद हुआ था। इस दौरान मार्च अनुबंध वाली चांदी 96 रुपये की तेजी के साथ 95,805 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो कल 95,709 के स्तर पर बंद हुई थी।

सराफा बाजार में भी सोना नई ऊंचाई पर

ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मजबूत मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार पांचवें सत्र में तेजी जारी रही और यह 500 रुपये की तेजी के साथ 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले सत्र में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल सोना 1 जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6,410 रुपये या 8.07 प्रतिशत बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में भी लगातार पांचवें सत्र में तेजी रही और मंगलवार को यह 500 रुपये उछलकर 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमतों में पांच दिन की तेजी टूट गई और यह 500 रुपये गिरकर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि सोमवार को चांदी 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

क्यों महंगा हो रहा है सोना?

अबंस होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO चिंतन मेहता के अनुसार, वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच सोमवार को सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को सुरक्षित विकल्प माने जाने वाले इस धातु की ओर अधिक प्रीमियम पर रुख करना पड़ा। मेहता ने कहा, "भू-राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ती जा रही है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा पर सख्त कार्रवाई पर बातचीत के बाद कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया है।" उन्होंने कहा, "इस बीच, चीन के केंद्रीय बैंक ने दिसंबर में लगातार दूसरे महीने अपने स्वर्ण भंडार में वृद्धि की है।"