राज्य

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर विदेशी करेंसी का मामला, 1.35 करोड़ नकदी की बरामद

दिल्ली: कस्टम विभाग ने दिल्ली के इंदिरा गांधी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट विदेशी नोट की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक युवक के पास से 1.35 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी नोट बरामद हुई है. कस्टम विभाग ने बताया कि आरोपी युवक सूटकेस में छिपाकर विदेशी नोट ले जा रहा था.

करेंसी में यूएस डॉलर, सऊदी रियाल और कतर रियाल शामिल
दिल्ली के कस्टम विभाग अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय भारतीय पुरुष यात्री के खिलाफ विदेशी मुद्रा से जुड़ी तस्करी का मामला दर्ज किया है. जब्त किए गए नोटों की कुल कीमत ₹1,35,01,150 है. जब्त की गई विदेशी नोट में यूएस डॉलर- 20,000, सऊदी रियाल- 5 लाख 25 हजार 500 और कतर रियाल- 1000 शामिल है.

काले रंग के ट्रॉली बैग में छिपाई थी विदेशी नोट
कस्टम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में यात्री ने भारत से बाहर मुद्रा की तस्करी का प्रयास करने की बात स्वीकार की. आरोपी व्यक्ति IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से हैदराबाद और फिर उसी दिन संयुक्त अरब अमीरात के रस अल खैमा जाने की योजना में था. हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने आरोपी को पहले ही पकड़ लिया. ऐसे में उसके सामान की जांच पर काले रंग के ट्रॉली बैग में छिपाई गई विदेशी नोट बरामद हुई.

सोना तस्करी का मामला
कुछ दिनों पहले दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मोजे में सोना छिपाकर दुबई से भारत ला रहा था. बरामद सोने की कुल कीमत 81.76 लाख रुपये आंकी गई है. बरामद कैप्सूल का कुल वजन 1,259 ग्राम था, जिसमें भूरी पॉलिथीन की पैकिंग की गई थी. सोने के पेस्ट से 1,101 ग्राम वजन का एक आयताकार सोने का बार निकाला गया. इसकी कुल कीमत 81.76 लाख रुपये है.