कोंडागांव में स्कूली बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दो की मौत, चार गंभीर, कई घायल
कोंडागांव: कोंडागांव में देर रात करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां नेशनल हाईवे 30 पर रायपुर से जगदलपुर जा रही 50-60 स्कूली बच्चों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसा नए बस स्टैंड के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अभिभावक ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 3 बजे हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद वे तुरंत कोंडागांव के लिए रवाना हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र की विधायक और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी जिला अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और अधिकारियों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों को मोहला मानपुर भेजने की व्यवस्था करने को कहा।
बस में 60 लोग सवार थे
डॉ. आर.के. सिंह सीएमएचओ ने बताया कि बस में कुल 60 लोग सवार थे, जिनमें 50 स्कूली बच्चे, 5 शिक्षक, 1 चपरासी, 3 सिविल के बच्चे और 1 ड्राइवर शामिल थे। ये सभी चित्रकूट और तीरथगढ़ से पिकनिक मनाकर मोहला मानपुर लौट रहे थे। फिलहाल 8 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि 4 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। हादसे में बस ड्राइवर और एक शिक्षक की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने बस की व्यवस्था कर बाकी 46 लोगों को मोहला मानपुर भेज दिया है। घटना के बाद सुबह से ही छात्रों के परिजन और अभिभावक अस्पताल में जुटे हुए हैं।
सीएम साय ने घटना पर जताया दुख
कोंडागांव में स्कूल बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में ड्राइवर सहित एक शिक्षक की मौत की खबर बेहद दुखद है। बस में सवार कुछ स्कूली बच्चों के घायल होने की भी खबर है, जिनका इलाज जारी है। जिला प्रशासन को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोक संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करने तथा घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।