छत्तीसगढ़राज्य

टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 दिनों के लिए रद्द, रेलवे ने जारी की सूचना

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के रांची-टोरी सेक्सन के बीच पावर ब्लॉक लेकर अधोसंरचना से जुडे़ कार्य किया जाना है। इससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है। कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। ऐसे में अब 19 जनवरी से दो फरवरी तक बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द

इससे अब सफर करने वाले यात्रियों को फिर से परेशान होना पडे़गा। इन दिनों लंबी दूरी की कई यात्री ट्रेने शीतलहर व अन्य कारणों से विलंब से चल रही है। इससे यात्रियों को दिक्कत हो रही है। वहीं अब जोन बिलासपुर जोन से चलने वाली ट्रेन के रद्द होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पडे़गा। रद्द होने वाली ट्रेनों में बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 19 जनवरी से 01 फरवरी तक रद्द रहेगी। साथ ही टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 जनवरी से 02 फरवरी तक रद्द रहेगी।

इसके साथ ही 25 जनवरी को मालदा टाउन से चलने वाली गाड़ी संया 13525 मालदा टाउन-सूरत एक्प्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला मार्ग से होकर सूरत जाएगी। साथ ही 21 एवं 28 जनवरी को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी संया 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला मार्ग होकर सिकंदराबाद जाएगी। ऐसे में इस इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडे़गा।

लोकल यात्री होंगे परेशान

इस संबंध में यात्रियों की मानें तो बिलासपुर से टाटानगर के बीच चलने वाली टाटानगर एक्सप्रेस में लोकल यात्री ज्यादा रहते हैं। इससे लोकल यात्रियों को काफी दिक्कत होगी। ऐसे में अगर रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन को रद् न करते हुए अगर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चलाया जाता तो लोकल यात्रियों को काफी राहत मिलती। हालांकि अब 15 दिन के लिए रद्द कर दिए जाने से छोटे स्टेशन के यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी। क्योंकि इन ट्रेनों में ज्यादातर गांव-गांव में व्यवसाय करने वाले यात्री होते हैं। ऐसे में अब इन्हें सड़क मार्ग से आना-जाना करना पडे़गा जिससे आर्थिक बोझ पडे़गा। रेलवे द्वारा विगत लंबे समय से लाइन विस्तार का कार्य चल रहा है। बीच-बीच में पावर ब्लाक लिए जाने से यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जाता है। अब टाटा-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को अगामी 15 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अब इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों को परेशान होना पडे़गा।