छत्तीसगढ़राज्य

युवती को झांसे में लेकर युवक आईफोन लेकर हुआ फरार, एफआईआर दर्ज

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिला मुख्यालय स्थित श्रीराम फाइनेंस गोल्ड लोन विभाग में कार्यरत एक महिला को झांसा देकर एक युवक उसका आईफोन 15 प्लस मोबाइल लेकर फरार हो गया। शिकायत पर चक्रधरनगर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस ने अपराध दर्ज किया

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली निवासी एक महिला ने गुरुवार को चक्रधरनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह श्रीराम फाइनेंस में गोल्ड लोन विभाग में काम करती है। 3 जनवरी को उक्त कंपनी का एक पुराना ग्राहक सुदामा प्रधान पुत्र भरत प्रधान निवासी ग्राम महलोई उसके कार्यालय में आया और बताया कि उसने अपने घर के कुछ सोने के जेवर अपने परिचित की बहन के पास गिरवी रखे हैं। वह इसे पुनः श्रीराम फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखना चाहता है। पीड़िता ने बताया कि सुदामा प्रधान की बातों में आकर वह अपने सहकर्मी के साथ पंजरी प्लांट के पास स्थित एक मकान पर पहुंची जहां सुदामा प्रधान ने कहा कि यही वह मकान है जहां सोने के जेवर गिरवी रखे हैं।

कर्मचारी की शिकायत

पीड़िता ने यह भी बताया कि इस दौरान सुदामा प्रधान ने उससे कहा कि वह अपना मोबाइल फोन दे दे, जिसमें वह आभूषण की फोटो खींच लेगा। जिसके बाद पीड़िता ने अपना आईफोन सुदामा को दे दिया। सुदामा आईफोन लेकर घर के अंदर चला गया और फिर पीछे मुड़कर भागने लगा। सुदामा को भागता देख वह लोग भी अंदर चले गए, तब घर की महिला उनसे पूछने लगी कि आप लोग कौन हैं और हमारे घर में क्यों घुस रहे हैं, तब उन्हें पता चला कि आईफोन 15 प्लस मोबाइल चोरी हो गया है। काफी तलाश करने के बाद भी जब सुदामा प्रधान का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने उक्त मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाने में की, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।