छत्तीसगढ़राज्य

भाजपा जिला महामंत्री का नेम प्लेट लगाकर कार से गांजा तस्करी, 73 किलो मादक पदार्थ के साथ 5 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

गांजे की तस्करी के लिए तस्कर नए तरीके अपना रहे हैं. कार में भाजपा जिला महामंत्री का नेम प्लेट लगाकर गांजा तस्करी का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 7 लाख से अधिक का गांजा जब्त किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्य उड़ीसा से दो कार में भरकर गांजा लेकर आ रहे थे. तस्करी में पुलिस से बचने के लिए इस्तेमाल एक वाहन में भाजपा जिला महामंत्री का नेम प्लेट लगाया गया था. मुखबिर की सूचना पर ANTF कार्रवाई करते हुए  खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी किया. इस दौरान सभी आरोपियों को मादक पदार्थ और वाहन समेत पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपियों ने अनूपपुर का होना बताया. इसे अनूपपुर जिले के तस्करों के माध्यम से तस्करी किया जा रहा था.  तस्करी का मुख्य स्रोत उड़ीसा का व्यापारी है, जिसका नाम जांच में सामने आया है.

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि यह सफलता हमारी टीम के सतर्क प्रयासों और जनता के सहयोग का परिणाम है. अनूपपुर जिले के तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. भविष्य में भी मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

जब्त सामग्री :
गांजा: 73 किलोग्राम कीमत 7,35,000 रुपए
वाहन: 2 चार पहिया वाहन (मारुति ब्रेज़ा और स्विफ्ट डिज़ायर) कीमत 14,00,000 रूपये
मोबाइल फोन: 5 कीमत 32,000 रुपए
कुल कीमत 2168840 रुपए

गिरफ्तार आरोपी

1. भरत बैगा पिता: दरबार बैगा उम्र: 31 वर्ष
पता: पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश

2. बसंत बैगा पिता: दसरू बैगा उम्र: 46 वर्ष
पता: पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश

3. अबुल हसन पिता: मोहम्मद सफीक मंसूरी
उम्र: 25 वर्ष पता: कोतमा बस स्टैंड, अनूपपुर रोड, वार्ड नंबर 5, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर

4. पप्पू नापित पिता: दुलारे नापित उम्र: 31 वर्ष पता: रामपुर खाड़ा, थाना अमलाई, जिला शहडोल, मध्य प्रदेश

5. हजरत अली उर्फ गोलू पिता: हैदर अली
उम्र: 30 वर्ष पता: जमडी, पोस्ट जमडी, थाना अनूपपुर, जिला अनूपपुर

आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है और अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है.