खेल

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को बनाया अपना नया कप्तान

IPL 2025 सीजन में कुछ टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेंगी, जिसमें एक फ्रेंचाइजी ने तो नाम का ऐलान भी कर दिया है. अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स ने स्टार भारतीय बल्लेबाज और IPL विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को अपना नया कैप्टन नियुक्त किया है. अय्यर के नाम का ऐलान भी बड़े खास अंदाज में किया गया. पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के होस्ट और बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने एक खास एपिसोड में अय्यर को पंजाब किंग्स का नया कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया. रविवार 12 जनवरी को प्रसारित हुए बिग बॉस के स्पेशल एपिसोड ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने अय्यर के नाम का ऐलान किया. इस शो के लिए खास तौर पर अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह मेहमान के तौर पर मौजूद थे. ये तीनों ही खिलाड़ी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. पहले से ही ये अनुमान जताया जा रहा था कि अय्यर को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान बनाया जाएगा और सलमान खान ने इस शो में इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया.

पंजाब किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी अय्यर
दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज अय्यर पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और उनके नेतृत्व में ही कोलकाता ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, इसके बावजूद नए सीजन से पहले फ्रेंचाइजी और अय्यर ने राहें अलग करने का फैसला कर लिया था. इसके बाद नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की हैरतअंगेज कीमत पर खरीदकर चौंका दिया था. इसके साथ ही अय्यर पंजाब के सबसे महंगे और IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए.

पिछले साल जीते 2 T20 खिताब
IPL में ये तीसरी टीम है, जिसकी कप्तानी अय्यर करेंगे. ऐसा करने वाले वो पहले कप्तान भी बन गए हैं. अभी तक कई खिलाड़ियों ने 2 टीमों की कप्तानी की है लेकिन अय्यर तीन टीमों की कमान संभालने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अय्यर को कप्तानी मिलने की एक वजह उनके नेतृत्व वाली टीमों का अच्छा प्रदर्शन भी है. सिर्फ कोलकाता ही नहीं, बल्कि अय्यर ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में मुंबई को भी अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी का चैंपियन बनाया था.

चहल को भी मिली कमान
वैसे सिर्फ अय्यर को ही पंजाब की कप्तानी नहीं मिली है, बल्कि स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टीम का कैप्टन बनाया गया है. यह चौंकाने वाला लग सकता है लेकिन ये सच है. अगर आप सोच रहे हैं कि चहल को उप-कप्तान बनाया गया है जो अय्यर की गैरहाजिरी में टीम की कमान संभालेंगे, तो ये भी सही नहीं है. असल में चहल को किसी और काम के लिए कप्तान बनाया गया है. खुद कप्तान अय्यर ने इसका खुलासा किया. उन्होंने साफ किया कि वो भले ही टीम के कप्तान हों लेकिन टीम में होने वाली पार्टी के कप्तान युजवेंद्र चहल होंगे. यानि मैदान से बाहर टीम के एंटरटेनमेंट का प्लान चहल ही तैयार करेंगे.