राज्य

दिल्ली विधानसभा चुनाव: BJP ने तीसरी सूची में मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट का नाम किया ऐलान

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. BJP ने मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा है. 

तीसरी लिस्ट में एकमात्र नाम
दिल्ली BJP ने करावल नगर विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. यह निर्णय पार्टी की तीसरी लिस्ट में एकमात्र नाम के रूप में जारी किया गया है. BJP की दूसरी लिस्ट में करावल नगर से सिटिंग विधायक मोहन बिष्ट को टिकट नहीं दिया गया था. इसके बजाय कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा गया, जिससे बिष्ट खासा नाराज हो गए थे.

भावुक बयान के बाद मिली राहत
मोहन सिंह बिष्ट ने रोते हुए कहा था कि BJP आलाकमान जो भी निर्णय लेता है, वह उसे मंजूर करेंगे. इस भावुकता के बाद पार्टी ने उन्हें मुस्तफाबाद सीट से टिकट देने का निर्णय लिया, जिससे बिष्ट को राहत मिली है. BJP ने अपनी पहली 4 जनवरी को जारी की थी, जिसमें पार्टी ने 29 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. वहीं दूसरी लिस्ट में भी 29 नमों के ऐलान किया. इससे BJP ने 58 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा. रविवार को जारी की गई BJP की लिस्ट में सिर्फ एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया. इससे BJP ने 70 विधानसभा सीटों में से 59 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

8 फरवरी को परिणाम होंगे घोषित
दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को एक चरण में मतदान होंगे और 8 फरवरी  वोटों की गिनती होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे. BJP की पहली लिस्ट में चार सीटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. BJP की पहली लिस्ट में दो महिलाओं को टिकट दिया गया था.