मध्यप्रदेशराज्य

महाकाल मंदिर के दर्शन होंगे आसान, नया ब्रिज जल्द होगा पूरा, जाने कब तक होगा चालू

उज्जैन: बाबा महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब आप जल्द ही महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। दरअसल, महाकाल महालोक से हरसिद्धि मंदिर तक पुल निर्माण का काम अंतिम चरण में है। स्टोन क्लेडिंग और फ्लोरिंग का काम तेजी से चल रहा है। अब महादेव के भक्तों को हरसिद्धि मंदिर चौराहे से बड़ा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए महाकाल लोक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुल बनने से वे सीधे मंदिर पहुंच जाएंगे।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुल का काम 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत रुद्रसागर में 265 फीट लंबा पुल बनाया जा रहा है। इससे चारधाम मंदिर के सामने गणेश नगर स्कूल से महाकाल लोक पहुंच सकेंगे। 25 करोड़ रुपए की लागत से बना रुद्रसागर पुल 26 जनवरी से खुलने वाला है।

रुद्रसागर पुल की विशेषताएं

पुल की चौड़ाई 23 फीट है। गोलाई में इसकी चौड़ाई 62 फीट रखी गई है, ताकि श्रद्धालु यहां से महाकाल लोक के दर्शन कर सकें। पुल का काम 2022 में शुरू होना था। हालांकि, प्लान में बदलाव के बाद नई इंजीनियरिंग ड्राइंग और डिजाइन बनाई गई। पिछले साल तीन बार काम पूरा करने की डेडलाइन तय की गई, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ। काम को तेजी से पूरा करने के लिए डिजिटल घड़ी भी लगाई गई है।