राज्य

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर नए पार्किंग नियम लागू, 17 मिनट से ज्यादा ठहरे तो कटेगा जुर्माना

जब भी हम किसी बड़े रेलवे स्टेशन जाते हैं तो वहां एक चीज की दिक्कत हमेशा देखने को मिलती है. वो है पार्किंग की. खासतौर पर दिल्ली जैसे बड़े शहरों में. इसे लेकर रेलवे नए-नए नियम निकालता रहता है. अगर आप ईस्ट दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर टैक्सी या अपनी प्राइवेट कार से परिजनों को पिक या ड्रॉप करने जा रहे हैं तो थोड़ा होशियार रहें.

पिक एंड ड्रॉप एरिया में 17 मिनट से एक सेकंड भी ज्यादा ठहरने पर यहां आपसे 200 रुपये वसूल लिए जाएंगे. हालांकि ट्रेनों की आवाजाही के पीक आवर्स में इसकी पूरी संभावना है कि आप स्टेशन में एंट्री लेते ही जाम में फंसकर तय समय में एग्जिट नहीं कर पाएंगे.

यहां पर सामान्य पार्किंग का चार्ज वैसे तो फोरव्हीलर के लिए 2 से 6 घंटे की अवधि के 50 रुपये हैं, लेकिन एंट्री बूथ से लेकर जनरल पार्किंग तक पहुंचने में भी कई बार जाम का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से आपकी जेब कटनी तय है.

जनता की बढ़ी टेंशन
अगस्त 2024 में आनंद विहार स्टेशन पर फ्री पार्किंग सुविधा समाप्त करते हुए रेलवे प्रशासन ने अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ स्टेशन के सर्कुलेशन एरिया में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के मकसद से ‘एक्सेस कम पार्किंग मैनेजनेंट सिस्टम’ शुरू किया था. प्राइवेट पार्टी को टेंडर आधारित पार्किंग संचालन देने से रेलवे की आय बढ़नी तो तय है, लेकिन इस स्टेशन पर पार्किंग का समुचित स्पेस न होने की वजह से आम यात्रियों को रोजाना दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. वे प्राइवेट ठेकेदार को मनमाना शुल्क देने के लिए मजबूर हैं.

नियमों की जानकारी न होने के कार आए दिन कमर्शियल गाड़ियों (टैक्सी, कैब और ऑटो) के ड्राइवर और पैसेंजर के बीच अतिरिक्त शुल्क को लेकर विवाद की स्थिति भी पैदा होती है. नोएडा से ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे एक यात्री ने बताया- पार्किंग शुल्क के नाम पर मुझसे भी टैक्सी ड्राइवर ने अतिरिक्त चार्ज मांगा, जिसका मैंने विरोध किया. नौबत झगड़े तक आ गई.

क्या है सिस्टम?
आनंद विहार रेलवे टर्मिनल के स्टेशन सुप्रिटेंडेंट राज कुमार ने बताया- नए नियम के तहत प्राइवेट फोरव्हीलर्स के लिए शुरुआती 10 मिनट तक पार्किंग फ्री है. 10 मिनट से 17 मिनट तक 50 रुपये का शुल्क है. 17 मिनट से अगर एक सेकंड भी देर हुई तो 200 रुपये देने होंगे. प्राइवेट गाड़ी से स्टेशन आने वालों को उन्होंने सलाह दी कि वे एंट्री पॉइंट पर ही बता दें कि पिक एंड ड्रॉप की बजाए सामान्य पार्किंग की पर्ची दें.

रेलवे ने क्या कहा?
नॉर्दर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के मुताबिक- नई दिल्ली और आनंद विहार जैसे स्टेशनों पर शुरू किए गए प्रीमियम पार्किंग सिस्टम से रेलवे को अच्छा खासा रेवेन्यू हासिल हो रहा है. हालांकि, लोगों की शिकायतें भी मिल रही हैं. पार्किंग के लिए 200 रुपये देना लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है. लोगों से अपील है कि वो सामान्य पार्किंग का इस्तेमाल करें.