मनोरंजन

चार साल बाद श्वेता तिवारी को जालसाजी मामले से मिली राहत

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाती हैं। श्वेता तिवारी 44 साल की हैं, लेकिन उनकी अदाओं और खूबसूरती से कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। श्वेता को 'कसौटी जिंदगी की' शो से लोकप्रियता हासिल हुई थी। अब अभिनेत्री को लेकर खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस ने हाल ही में, बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया कि अभिनेत्री श्वेता तिवारी के खिलाफ उनके पूर्व पति अभिनव कोहली द्वारा 2021 में दायर जालसाजी का मामला खारिज कर दिया गया है।

श्वेता को कोर्ट से मिली राहत
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने 17 दिसंबर, 2024 को बॉम्बे हाई कोर्ट को एक 'ए' सारांश रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें कहा गया कि श्वेता के खिलाफ मामले को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं है। 'ए' सारांश रिपोर्ट आमतौर पर तब दायर की जाती है जब किसी मामले को वैध माना जाता , लेकिन सबूतों के अभाव के कारण साबित नहीं किया जा सकता है।

अभिनेत्री पर लगा था यह आरोप
बता दें कि अभिनेत्री के पूर्व पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी पर साल 2021 में जालसाजी का आरोप लगाया था। अभिनव के आरोप में लिखा था कि श्वेता तिवारी उनके बेटे रेयांश के लिए यूके का वीजा लेने के लिए एनओसी में फर्जी साइन किए थे। यही नहीं, अभिनव ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने यूके एंबेसी में संपर्क कर के वीजा रद्द कराया था।

अभिनेत्री के दूसरे पति थे अभिनव कोहली
श्वेता तिवारी को इस केस से अब राहत मिल गई है। बता दें कि श्वेता तिवारी ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी। हालांकि, साल 2019 में उनका तलाक भी हो गया था। अभिनेत्री ने उसके बाद अकेले ही अपने दोनों बच्चों का पालन-पोषण किया था।

लाइमलाइट में रहती हैं अभिनेत्री
वर्कफ्रंट की बात करें को श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ काफी जुड़ी रहती हैं। श्वेता बेटी पलक के साथ कई इवेंट्स में भी नजर आ चुकी हैं।