व्यापार

म्यूचुअल फंड से पैसा बनाने के लिए इन फंड्स में निवेश करें, 2025 में मिलेगा अच्छा रिटर्न

हर बार नए साल के मौके पर लोग अपनी जिंदगी में सुधार के लिए नए रेजोल्यूशन लेते हैं. कोई बुरी आदतों को छोड़ने का वादा करता है, तो कोई फिटनेस या डाइट पर ध्यान देने की बात करता है. वहीं, कई लोग वित्तीय रूप से मजबूत बनने और सेविंग करने का भी संकल्प लेते हैं. सेविंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जो समय और अनुशासन की मांग करती है. अगर आप 2025 में ये तरीका फॉल कर निवेश करते हैं तो अच्छा खासा फंड अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते हैं.

क्या है सही तरीका?
म्यूचुअल फंड में निवेश करना शेयर बाजार में इनडायरेक्ट निवेश के समान है. इसमें कई निवेशकों का पैसा एकत्रित किया जाता है और उसे विभिन्न वित्तीय साधनों जैसे शेयर, बॉन्ड और मनी मार्केट में लगाया जाता है. इसे एसेट मैनेजमेंट कंपनियां संचालित करती हैं. म्यूचुअल फंड में जोखिम अपेक्षाकृत कम होता है क्योंकि धनराशि विभिन्न जगहों पर निवेश की जाती है. निवेश की न्यूनतम राशि सिर्फ 500 रुपए से शुरू होती है, जिससे यह छोटे और नए निवेशकों के लिए भी उपयुक्त है.

इन फंड्स में है पोटेंशियल
वित्तीय विशेषज्ञों का सुझाव है कि म्यूचुअल फंड में सात साल या उससे अधिक की अवधि के लिए निवेश किया जाए. इस दौरान लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड्स के संयोजन का लाभ उठाना चाहिए. लार्ज-कैप फंड्स में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड और एचडीएफसी टॉप 100 फंड जैसे विकल्प हैं. मिड-कैप फंड्स में मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड, एचडीएफसी मिडकैप ऑपर्च्युनिटीज फंड, और एडलवाइस मिडकैप फंड शामिल हैं. स्मॉल-कैप फंड्स में मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप और टाटा स्मॉल कैप फंड निवेश के लिए अच्छे माने जाते हैं.

एसआईपी से निवेश को बनाएं आसान
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को निवेश का सबसे सुविधाजनक और प्रभावी तरीका माना जाता है. इसमें हर महीने एक निश्चित राशि निवेश की जाती है, जिससे बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेश की औसत लागत स्थिर रहती है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह नियमित निवेश को प्रोत्साहित करता है और लंबे समय में गारंटीड रिटर्न पाने में मदद करता है.