खेल

सिडनी टेस्ट: ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से मचाई धूम, सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

Rishabh Pant: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति हो गई है। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 141 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में एक बार फिर से ऋषभ पंत ने बैटिंग में अपना कमाल दिखाया और 60 रनों की तूफानी पारी खेली। पंत ने इस दौरान सिर्फ 29 गेंद में फिफ्टी पूरी की। टेस्ट में पंत का यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 28 गेंद में अर्धशतक जमा दिया था।

ऋषभ पंत की तूफानी पारी के बाद सचिन तेंदुलकर भी खुद को भारतीय विकेटकीपर की तारीफ करने से रोक नहीं पाए. सचिन ने एक्स पोस्ट पर पंत के लिए लिखा, ‘ऐसे विकेट पर जहां अधिकांश बल्लेबाजों ने 50 या उससे कम के स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी की है वहां ऋषभ पंत की 184 के स्ट्राइक रेट के साथ की पारी वास्तव में उल्लेखनीय है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली गेंद से ही परेशान किया है. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा एंटरटेनिंग होता है. क्या प्रभावशाली पारी है’.

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने फिफ्टी लगाई. पहले उन्होंने 29 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की. इसके बाद भी ताबड़तोड़ खेल जारी रखा लेकिन 61 रन के निजी स्कोर पर पंत पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. पंत ने 33 गेंदों में 6 चौके और 4 चौके लगाए. उनका स्ट्रक रेट 184 से ज्यादा का रहा.

आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी थी. ऋषभ ने 40 रन बनाए थे. स्कॉट बौलेंड ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर ढेर हो गई. डेब्यूटेंट बीयू वेबस्टर ने 57 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ज्यादा तीन-तीन विकेट लोए. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 141 रन बनाए लिए थे. पहली पारी में चार रनों की बढ़त के आधार पर इंडिया की टोटल बढ़त 145 रन हो चुकी है.