धर्म

शनिवार व्रत से शनि देव होंगे प्रसन्न, चोर पंचक का दूसरा दिन, जानें मुहूर्त, रवि योग, दिशाशूल, राहुकाल

नए साल का पहला शनिवार व्रत है. उस दिन पौष शुक्ल पंचमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र, सिद्धि योग, बव करण, पूर्व का दिशाशूल और कुंभ राशि का चंद्रमा है. चोर पंचक का दूसरा दिन है. चोर पंचक में आपको अपने सामान की सुरक्षा करनी चाहिए. इसमें चोरी की आशंका ज्यादा रहती है. रवि योग रात में 09 बजकर 23 मिनट से बन रहा है, जो अगले दिन सुबह तक है. शनिवार को व्रत रखकर न्याय के देवता शनि देव की पूजा करते हैं. शनि देव की पूजा करने से साढ़ेसाती और ढैय्या का दुष्प्रभाव कम होता है और कष्टों से मुक्ति मिलती है.

शनिवार के दिन ​किसी शनि मंदिर में जाएं और वहां पर पूजा करें. शनि महाराज को काले तिल, सरसों का तेल, काली उड़द, नीले फूल, धूप, दीप आदि अर्पित करें. शनि चालीसा का पाठ करें. आप से शनि देव प्रसन्न होंगे. शनिवार के दिन मांस और मदिरा का सेवन न करें. झूठ न बोलें. चोरी न करें. दूसरों के प्रति घृणा की भावना न रखें. शनि देव की कृपा पाने के लिए आपको अच्छे कर्म करने होंगे. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको शनि के प्रकोप से कोई नहीं बचा सकता है. शनिवार को काले कपड़े, तिल, तेल, लोहा, स्टील के बर्तन आदि का दान करने से शनि दोष दूर होता है. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त, चोर पंचक, रवि योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 4 जनवरी 2025
आज की तिथि- पञ्चमी – 10:00 पी एम तक, फिर षष्ठी
आज का नक्षत्र- शतभिषा – 09:23 पी एम तक, उसके बाद पूर्व भाद्रपद
आज का करण- बव – 10:51 ए एम तक, बालव – 10:00 पी एम तक, फिर कौलव
आज का योग- सिद्धि – 10:08 ए एम तक, उसके बाद व्यतीपात
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि- कुंभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:15 ए एम
सूर्यास्त- 05:38 पी एम
चन्द्रोदय- 10:29 ए एम
चन्द्रास्त- 10:13 पी एम

आज के शुभ मुहूर्त और योग
रवि योग: 09:23 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 05
ब्रह्म मुहूर्त: 05:26 ए एम से 06:20 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:05 पी एम से 12:47 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:10 पी एम से 02:52 पी एम
अमृत काल: 02:29 पी एम से 04:01 पी एम

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 08:33 ए एम से 09:50 ए एम
चर-सामान्य: 12:26 पी एम से 01:44 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:44 पी एम से 03:02 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 03:02 पी एम से 04:20 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 05:38 पी एम से 07:20 पी एम
शुभ-उत्तम: 09:02 पी एम से 10:44 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:44 पी एम से 12:26 ए एम, जनवरी 05
चर-सामान्य: 12:26 ए एम से 02:08 ए एम, जनवरी 05
लाभ-उन्नति: 05:33 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 05

अशुभ समय
राहुकाल- 09:50 ए एम से 11:08 ए एम
गुलिक काल- 07:15 ए एम से 08:33 ए एम
यमगण्ड- 01:44 पी एम से 03:02 पी एम
दुर्मुहूर्त- 07:15 ए एम से 07:56 ए एम, 07:56 ए एम से 08:38 ए एम
चोर पंचक: पूरे दिन
दिशाशूल- पूर्व

रुद्राभिषेक के लिए शिववास
कैलाश पर – 10:00 पी एम तक, उसके बाद नन्दी पर.