मध्यप्रदेशराज्य

रात को घर देर से आने पर पिता की डांट से नाराज किशोर ने लगा ली फांसी

भोपाल। पुराने शहर के शाहजहॉनाबाद थाना इलाके में रहने वाले एक नाबालिग किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है की मृतक किशोर बेटे को रात को देरी से घर आने पर पिता ने डांट दिया दिया था। संभवत इससे नाराज होकर ही उसने यह कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स इलाके में रहने वाला 17 वर्षीय नाबालिग बीते काफी समय से देर रात को घर आता था। इसे लेकर पिता सहित परिवार वालो ने उसे कई बार जल्दी घर आने की समझाइश दी थी, लेकिन तब भी किशोर ने घर जल्द नहीं पहुंचता था। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे घर पहुंचा था। इतनी रात को घर आने पर मजदूरी करने वाले उसके पिता ने उसे फटकार लगाते हुए किेशोर बेटे से देर रात तक घर से बाहर रहने का कारण पूछा। पिता के साथ ही परिवार के अन्य लोगो ने भी उससे देर रात तक बाहर रहने को लेकर पूछताछ की। इससे नाबालिग नाराज हो गया और दूसरे कमरे में जाकर अपने आप को बंद कर लिया। इसके बाद किशोर ने कमरे में रखी साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। देर रात ही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की कर रही है।