विदेश

अमेरिका: नए साल का जश्न मना रहे थे लोग, एक शख्स ने उन पर ट्रक चढ़ा दिया और अंधाधुंध फायरिंग की, 10 की मौत

न्यू ऑरलियन्स: दक्षिणी अमेरिकी शहर न्यू ऑरलियन्स में एक भीषण हादसा हुआ है। नए साल के पहले दिन एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने भीड़ को टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लुइसियाना शहर के मशहूर पर्यटन स्थल फ्रेंच क्वार्टर के बॉर्बन स्ट्रीट पर भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक भीड़ में ट्रक से उतरा और फायरिंग शुरू कर दी। यह घटना सुबह करीब 3.15 बजे हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि जब पिकअप ने बॉर्बन स्ट्रीट के चौराहे पर भीड़ को टक्कर मारी, तब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। न्यू ऑरलियन्स के पुलिस प्रवक्ता ने सीबीएस न्यूज को बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि कार ने लोगों के एक समूह को टक्कर मारी होगी। घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है लेकिन कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है। लोगों को कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट के इलाके से दूर रहने को कहा गया है, जहां यह घटना हुई।

पुलिस ने लोगों से की अपील

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और कई सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला है कि हादसा बेहद भयानक था। हादसे के बाद कई वीडियो फुटेज और तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें चौराहे के आसपास पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस खड़ी नजर आईं। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से फिलहाल इस इलाके में यात्रा करने से बचने को कहा है।

इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

ऑरलियन्स में हादसे के बाद हुई फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारी जांच कर रहे हैं। ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल ऑर्लियन्स में आपातकाल जैसे हालात बन गए हैं।