नर्सों के चेंजिंग रूम मोबाइल कैमरा लगा रखा था, अटेंडेंट बनाता था नगन वीडियो
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के सेक्टर-9 अस्पताल में महिलाओं के चेंजिंग रूम में चोरी-छिपे वीडियो बनाने का गंभीर मामला सामने आया है। अस्पताल के आईसीयू में कार्यरत नर्सों ने बताया कि 25 वर्षीय संविदा अटेंडेंट देवेंद्र चेंजिंग रूम में मोबाइल लगाकर वीडियो बनाता था। बुधवार को एक संविदा नर्स ने चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते समय मोबाइल देखा। उसने तुरंत शोर मचाया, जिससे मामला प्रकाश में आया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय इसे दबा दिया। वहीं प्रबंधन ने संविदा अटेंडेंट देवेंद्र को फिलहाल ड्यूटी पर आने से मना कर दिया है।
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
नर्सों का कहना है कि संविदा अटेंडेंट देवेंद्र पहले भी ऐसी ही हरकत करते पकड़ा गया था, लेकिन उस समय भी उसे छोड़ दिया गया था। नर्सों ने यह भी आरोप लगाया कि वह बार-बार उसी नर्स का वीडियो बनाता था। आरोपी देवेंद्र पहले अस्पताल की कैंटीन में काम करता था। बाद में उसे अटेंडेंट की जिम्मेदारी देकर आईसीयू में रिलीवर के तौर पर तैनात कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अस्पताल की एक वरिष्ठ नर्स जो कि प्रभारी भी है, ने आईसीयू के प्रभारी डॉक्टर को बिना बताए मामले को सुलझाने का प्रयास किया।
इससे अस्पताल कर्मचारियों में आक्रोश है। इतना गंभीर मामला होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक आरोपी को पुलिस के हवाले नहीं किया है। न ही यह पता लगाया जा सका है कि आरोपी ने वीडियो कहां से भेजे। बताया जा रहा है कि देवेंद्र के मोबाइल से कई वीडियो बरामद हुए हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मोबाइल जब्त कर अपने पास रख लिया है।
कर्मचारियों की मांगें
मामले की निष्पक्ष जांच हो।
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
अस्पताल में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
प्रबंधन के फैसले की समीक्षा की जाए।
आरोपी को नौकरी से हटाया जाए
यह मामला अस्पताल प्रबंधन के सामने आ चुका है। इसके बाद पीड़ित संविदा नर्स और उसके परिजनों को अस्पताल बुलाया गया। जहां वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. विनीत द्विवेदी की मौजूदगी में बैठक हुई। पीड़िता और परिजनों को पुलिस में जाकर अपराध दर्ज कराने को कहा गया है। अटेंडेंट देवेंद्र को नौकरी से हटा दिया गया है। जब्त मोबाइल परिजनों के पास रखा गया है। – अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक जनसंपर्क, बीएसपी