धर्म

इंदौर का चमत्कारी गणेश मंदिर, शादी में आ रही रुकावट होती है दूर, दर्शन करते ही बज जाएंगी शहनाइयां

शिव पुत्र श्री गणेश को विघ्नहर्ता कहा गया है. ऐसे में आपके विवाह में देरी हो रही है या फिर शादी तय हो जाने के बाद भी रिश्ता टूट जाता है, तो इंदौर के इस गणेश मंदिर में पहुंच जाएं. लोकल 18 जरिए हम आपको बताते हैं कि कई बार ऐसा होता है कि रिश्ते तो आ रहे होते हैं, लेकिन कहीं बात नहीं बन पा रही है, तो ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए इंदौर के lord gan है. जिनके पास अपनी अर्जी लाने से विवाह होने में आ रही सभी तरह की अड़चन दूर हो जाती हैं, तो विवाह के शुभ योग बनने लग जाते हैं. शहर के जूनी इंदौर शनि मंदिर मेन रोड पर गणपति बप्पा का यह एक अद्भुत, अनोखा और प्राचीन मंदिर स्थापित है. यहां अर्जी तो किसी भी दिन के जा सकते हैं, जिसे बप्पा पूरा करते हैं. लेकिन बुधवार के दिन किए जाने वाले ये उपाय काफी लाभकारी माने जाते हैं और इनका फल शीघ्र ही मिलता है. आइए जानते हैं शीघ्र विवाह के लिए किए जाने वाले इस उपाय के बारे.

 

पंडित महेन्द्र व्यास ने बताया कि 40 साल पहले जब मंदिर में नारियल वाले गणेश जी को स्थापित किया तो तब से धीरे धीरे भक्तों ने जुड़ना शुरू किया. क्योंकि उनकी मानते पूरी होने लगी. जिन युवाओं का विवाह नहीं हो रहा या फिर शादी तय हो जाने के बाद भी रिश्ता टूट जाता है, तो ऐसे में नारियल वाले गणेश उन भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. अब तक यहां से हजारों शादियां हो चुकी हैं. पहले भक्त अर्जी लाते हैं, फिर जब रिश्ता पक्का होता है तब वह शादी के कार्ड के जरिए न्यौता देते हैं, फिर वह कार्ड तब तक यहां पर रहता है, जब तक कि नवविवाहित जोड़ा आकर उस कार्ड को हटाकर एकाशी गणेश जी से आशीर्वाद नहीं लेता. इस शादी की सफलता और भविष्य भी महाराज स्वयं ही तय करते हैं और दुनिया इसे देखती हैं.

शादी के कार्ड के जरिए न्यौता
मंदिर भक्त और गणेश महाराज के बीच कोई भी मीडियटर नहीं है. यहां केवल अपनी मनोकामना को मन में रखकर बुधवार के दिन लाना है. जो केवल मन के जरिए गणेश जी को बताना है. किसी तीसरे से उसका जिक्र नहीं करना है. बुधवार के दिन मंदिर में पानी वाला नारियल, सुपारी, डंठल वाला पान, 16 रुपए राशि भेंट के रूप में देकर अर्जी लगाने वाले की गणेशजी हर मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है.

चमत्कारी गणेशजी के धाम में एम.बी.ए., डॉक्टर, इंजीनियर, काम्पीटेटिव परीक्षा देने वाले लोग गणपति जी के सामने माथा टेकने तथा सफलता की आस में आते है. बेरोजगार यहाँ बायोडाटा लिखित परीक्षा, इन्टरव्यू के पहले अर्जी लगाने आते है.  जिन महिलाए संतान मांगने के लिए भी यह आती हैं जिन्हें महाराज कभी निराश नहीं करते.