खेल

मेलबर्न टेस्ट में मोहम्मद सिराज के गेंदबाजी पर सवाल, शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ रन लुटाए

Mohammad Siraj: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे. उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन ने हाफ सेंचुरी लगाई. जबकि स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया. लेकिन एक बार फिर से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के सामने बेसर रहे. जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की पहले पारी में चार विकेट हासिल किए. वहीं रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए. आकाश दीप को भी दो विकेट मिले. एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर भी ले गए. लेकिन सिराज के विकेटों का कॉलम खाली रहा. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 23 ओवर बॉलिंग की. लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए. इसी के साथ सिराज ने मेलबर्न में बॉलिंग में "शतक" लगा दिया. साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने विकेट लेने के पूरे प्रयास किए लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके उलट उन्होंने जमकर रन खर्च किए. सिराज ने 5.30 की इकॉनामी से 122 रन लुटाए. इसी के साथ वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बिना कोई विकेट लिए सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले इंडियन बॉलर बन गए. उनसे पहले साल 2014 के टेस्ट के दौरान ईशांत शर्मा ने बिना कोई विकेट लिए 104 रन खर्च किए थे.

बिना विकेट के लुटाए 100 से ज्यादा रन

भारतीय गेंदबाजों की बिना विकेट लिए 100 से ज्यादा रन खर्च करने की पिछली 10 घटनाओं पर नजर डालें. तो इसमें सिराज भी शामिल हो गए हैं. उमेश यादव ने 2023 में अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना कोई विकेट लिए 105 रन और भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 में सिडनी टेस्ट में 122 रन दिए थे. वहीं इस मामले में सबसे बुरा हाल ईशांत शर्मा और हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन का हुआ था. 2014 में वेलिंग्टन टेस्ट में ईशांत ने बिना कोई विकेट लिए 164 रन लुटाए थे. जबकि साल 2012 में अश्विन ने सिडनी टेस्ट में बिना कोई विकेट लिए 157 रन खर्च किए थे.

बुमराह का साथ नहीं दे पा रहे हैं सिराज

इस सीरीज में भारत के दिग्गज और नंबर 1 टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने जमकर गदर काटा हैं. अब तक वे 7 पारियों में 25 विकेट झटक चुके हैं. टीम को जब-जब विकेट की जरूरत थी तब-तब बुमराह ने भारत की झोली में विकेट डालें. हालांकि दूसरी ओर से उन्हें उनकी जोड़ीदार मोहम्मद सिराज का साथ नहीं मिला. सिराज ने अभी तक इस सीरीज में 11 विकेट लिए हैं लेकिन वे जरुरत के समय विकेट दिलाने में कारगर साबित नहीं हुए. तेज गेंदबाजी में सिराज बुमराह का साथ निभाने में कामयाब नहीं हो सके हैं.