राज्य

दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश, कोहरे ने घटाई दृश्यता

दिल्लीः दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई। नोएडा के कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। इसके अलावा NCR के अन्य हिस्सों में भी बूंदाबांदी हुई है। बारिश और ओले पड़ने से दिल्ली-NCR में सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12'C और अधिकतम तापमान 20'C दर्ज किया गया। रात ढाई बजे से सुबह 5:30 बजे के बीच दिल्ली में 1.8 MM बारिश दर्ज की गई और इसके बाद से सुबह साढ़े आठ बजे तक 7.3 MM बारिश दर्ज की गई। पालम मौसम केंद्र में 11.3 MM वर्षा दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड में 6.8 MM और पूसा में 5.5 MM बारिश दर्ज की गई। 
दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड

मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को बारिश के साथ आंधी की भविष्यवाणी की है। स्थानीय निवासी दीपक पांडे ने कहा कि मौसम अच्छा हो गया है और कश्मीर जैसा महसूस हो रहा है। मौसम इतना सुहावना हो गया है और कोई भी इसमें यात्रा कर सकता है। ठंड है, लेकिन बारिश से प्रदूषण का स्तर कम हो गया है। हल्की बारिश हुई है लेकिन इस मौसम में स्थानों पर जाना अच्छा है। प्रदूषण भी कम हुआ है। 

आज और कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज शाम या रात में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने के साथ आंधी और तेज़ हवाओं के साथ-साथ हल्का कोहरा छाने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 12'C के आसपास रहने की उम्मीद है जबकि अधिकतम तापमान 20'C के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि कल, 28 दिसंबर को भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

प्रदूषण से लोगों को नहीं मिली राहत

इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 7 बजे तक 371 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। आनंद विहार में AQI 398, IGI एयरपोर्ट (T3) में 340, आया नगर में 360, लोधी रोड में 345, ITO में 380, चांदनी चौक में 315 और पंजाबी बाग में 386 दर्ज किया गया। दिल्ली के अलावा यूपी, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में आज सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भी बारिश हो सकती है।