छत्तीसगढ़राज्य

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर गांजा तस्करी, 32 लाख से अधिक के गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद: महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुष्पा फिल्म की तर्ज पर ट्रक में गुप्त चैंबर बनाकर गांजा की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 164 किलो गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा है. तलाशी के दौरान पुलिस ने चैंबर से 158 पैकेट गांजा बरामद किया. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और थाना बलौदा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक ओडिशा से महासमुंद गांजा लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर सिरपुर नाका ओडिशा बॉर्डर पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका गया।

वाहन में सवार दो व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम बलबीर कुशवाह और अखिलेश अहिरवार बताया. दोनों एमपी के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने ट्रक में कपास के बीज ले जाने की बात कही. जिसके बाद जब वाहन की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. आरोपियों ने गांजा तस्करी के लिए ट्रक की ड्राइवर सीट के पीछे गुप्त चैंबर बना रखा था. पुलिस को चैंबर में 158 पैकेट गांजा मिला। जिसका कुल वजन 164 किलोग्राम है।

गिरफ्तार आरोपी:-

1. बलबीर कुशवाह पिता देवीलाल कुशवाह उम्र 35 वर्ष निवासी मुरेरा थाना सोनगीर जिला दतिया (मप्र)

2. अखिलेश अहिरवार पिता हरदास उम्र 30 वर्ष निवासी राजापुर थाना उन्नाव जिला दतिया (मप्र)

जप्त सामग्री:-

गांजा: 164 किलोग्राम (कीमत: ₹32,80,000)

ट्रक: 14 चक्का ट्रक (कीमत: ₹20,00,000)

मोबाइल: 2 नग (कीमत: ₹12,000)

कुल मिलाकर ₹52,92,000 का माल जब्त किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।