राज्य

लखीसराय में शराब तस्कर ने शरीर में बनवाया तहखाना, घर-घर पहुंचाई जा रही थी शराब

लखीसराय: बिहार में शराबंदी कानून लागू है, लेकिन शराब तस्कर राज्य में मदिरा की एंट्री करवा लेते हैं. शराब तस्करी का तरीका आपने बहुत सारे देखें होंगे. मगर, जो तरीका लखीसराय में पुलिस ने खुलासा किया है, शायद ही आपने देखा होगा. लखीसराय में एक शराब तस्कर ने गजब का दिमाग लगाया और शराब को घर-घर पहुंचाने लगा, लेकिन 25 दिसंबर, 2024 दिन बुधवार को वह पुलिस के हत्थ चढ़ गया.

शराब तस्कर ने अपने शरीर के अंदर ही तहखाना बना रखा था. जब कबैया पुलिस ने इसकी तलाश ली तो वो भी देखकर दंग रह गई. इसके बाद पुलिस ने तस्कर के शरीर से एक-एक कर सारे कपड़े उतरवाए. कबैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी किऊल थाना क्षेत्र के खगौर निवासी बिक्की कुमार बंगाल के चितरंजन से शराब की खेप लाकर होम डिलीवरी करने संतर मोहल्ला जा रहा है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर सादे लिबास में स्टेशन के पास से इसे धर दबोचा. 

पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो पुलिस भी भौचक रह गई. इसने अपने शरीर में तहखाना बना रखा था और उपर से शर्ट पहने हुए था. जब पुलिस ने इसकी तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया. पूछताछ में इसने बताया कि बंगाल के चितरंजन से शराब की खेप लाकर उसकी होम डिलीवरी करता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार पूछताछ कर रही है.