विदेश

जो बाइडेन ने रूस के यूक्रेन हमले की कड़ी निंदा की, अंतरराष्ट्रीय समर्थन की अपील

वाशिंगटन। क्रिसमस की सुबह यूक्रेन पर हुए रूसी हमले पर अमेरिका भड़क गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा है।
बाइडेन ने यह भी कहा कि अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को दी जाने वाली हथियारों की सप्लाई को और बढ़ाएगा। बाइडेन ने कहा, 'क्रिसमस के शुरुआती कुछ घंटों में रूस ने यूक्रेन के शहरों और ऊर्जा संयंत्रों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया।'

यह हमला इसलिए किया गया, जिससे सर्दियों के दौरान यूक्रेन को गर्मी और बिजली की समस्या से जूझना पड़े। यूक्रेन के ग्रिड की सुरक्षा को खतरे में डाला गया। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यूक्रेन के लोगों को भी शांति और सुरक्षा में जीने का अधिकार है।

बाइडेन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यूक्रेन के साथ खड़ा होने की अपील है। अपने बयान में बाइडेन ने यूक्रेन को होने वाली हथियारों की सप्लाई पर जोर दिया।
पिछले कुछ महीनों में अमेरिका ने यूक्रेन को सैकड़ों एयर डिफेंस मिसाइलें दी हैं और कई अभी दी जानी हैं। मैंने रक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि यूक्रेन को होने वाली हथियारों की सप्लाई जारी रखें। अमेरिका यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए कार्य करता रहेगा।

रूस ने किया था हमला
क्रिसमस की सुबह रूस ने यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलों और 100 से अधिक ड्रोन से हमला कर दिया था। इस हमले में यूक्रेन का एक थर्मल पावर प्लांट क्षतिग्रस्त हो गया था। इस हमले में यूक्रेन के कई शहरों में ब्लैकआउट हो गया था।

हमले में 6 लोग घायल भी हुए थे। यूक्रेन एयर फोर्स ने पुष्टि की थी कि खारकीव पर दागी गई मिसाइल बैलेस्टिक थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने घटना की निंदा करते हुए कहा था कि इसके बाद 5 लाख लोग बिना हीटिंग सुविधा के रहने को मजबूर हुए।

पावर ग्रिड पर लगातार हमले
रूस लगातार यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बना रहा है।
यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी के मुताबिक, इस साल यह यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हुआ 13वां हमला है।
यूक्रेन की सेना ने करीब 59 रूसी मिसाइलों और 54 ड्रोन को मार गिराया है।
रूस के हमले में एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि हुई है।
हालांकि इन हमलों को लेकर रूस की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।