मध्यप्रदेशराज्य

क्रिसमस पर इंदौर में दंगे,अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम टीम पर हमला, कई वाहनों में की तोड़फोड़

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में क्रिसमस के दिन एक बड़ी घटना सामने आई है। बुधवार सुबह अतिक्रमण हटाकर लौट रही नगर निगम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना फूटी कोठी इलाके की है। इस दौरान 20 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावरों में से कुछ ने खुद को बजरंग दल का सदस्य बताया और गायों को ठूंसकर ले जाने का विरोध किया। उन्होंने 'गाय हमारी माता है' के नारे भी लगाए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हमलावर पशुपालक थे।

यह है मामला

नगर निगम के हवा बंगला जोन की टीम बिजलपुर इलाके में अतिक्रमण हटाने गई थी। कार्रवाई के बाद टीम मवेशियों को वाहन में भरकर ले जा रही थी। इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गए। इन लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कर्मचारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावरों ने नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी बबलू कल्याणे और उनकी टीम के साथ बदसलूकी की। बबलू कल्याणे को जमीन पर पटककर पीटा गया।

नगर निगम आयुक्त का बयान

इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम की सुरक्षा प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का पालन किया, जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।' नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने कहा है कि बजरंग दल के इस हमले में नगर निगम के तीन कर्मचारी भी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। आयुक्त ने कहा है कि मवेशियों को हातोद भेजा जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।