मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. सुमन देवी को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को बैतूल जिले के ब्लॉक भीमपुर के ग्राम कुंडबकाजन में विधायक भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान के निवास पहुंचकर उनकी माता स्व. सुमन देवी चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहें।