छत्तीसगढ़राज्य

25 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि, कांकेर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

कांकेर: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कुख्यात नक्सली प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। कांकेर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर इसकी पुष्टि की है। एसजेडसीएम रैंक के नक्सली प्रभाकर उर्फ ​​बालमुरी नारायण राव पर 25 लाख का इनाम घोषित है। वह सीसीएम सचिव गणपति का चचेरा भाई है।

नक्सली नेता प्रभाकर पर था 25 लाख रुपए से अधिक का इनाम

1997 से नक्सल संगठन में सक्रिय प्रभाकर पर पुलिस ने 25 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित किया था। 19 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर अंतागढ़ से प्रभाकर को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, कांकेर पुलिस ने पहले प्रभाकर की गिरफ्तारी से इनकार किया था।

नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है राज्य सरकार

गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकारें लगातार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सल विरोधी अभियान चला रही हैं, जिसके चलते नक्सलियों की गिरफ्तारी हो रही है और नक्सली सरेंडर कर रहे हैं, जिन्हें सरकार पुनर्वास योजना के तहत मुख्यधारा में लाने की कोशिश कर रही है।

शाह के मुताबिक मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए तारीख तय कर दी है। शाह ने दावा किया है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कई मौकों पर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के प्रयासों की सराहना की है।