राज्य

दिल्ली, यूपी, पंजाब में बारिश की उम्मीद

नई दिल्ली । मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई राज्यों में बारिश और आंधी के आसार बन रहे हैं।  यूपी, राजस्थान, पंजाब, और दिल्ली में बारिश की संभावना है।  वहीं पहाड़ों में बर्फबारी के बाद ठंड और बढ़ने के आसार हैं।  उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत से पहले कई जगहों पर हल्की बारिश और पारे में गिरावट देखी जा सकती है।  मौसम विभाग ने इसके लिए बविष्यवाणी की है।  मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पूरे उत्तर भारत का मौसम बदलने वाला है।  दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।  दिल्ली में 23 दिसंबर को हल्की बारिश और बादल छाए रह सकते हैं जिसके बाद 26 और 27 दिसंबर को भी बारिश और आंधी की आशंका है।  मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में 27-28 दिसंबर को मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।  वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान में बारिश हो सकती है।  यूपी में 26 दिसंबर को शाम से बारिश और बादलों की शुरुआत संभव है जो कि जो कि 27-28 दिसंबर तक पूरे पूर्वी यूपी को कवर कर लेगा।  वहीं इन्ही दो दिनों में पश्चिमी यूपी में आंधी और तूफान के साथ बारिश संभव है। उत्तर भारत में हल्की बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से नए साल की शुरुआत ठिठुरन भरी होने की संभावना है।  मौसम विभाग की मानें तो 22 से 24 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कई जगहों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है।  दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।  दिल्ली में एक्यूआई अति गंभीर श्रेणी से गिरकर बेहद खराब श्रेणी में आ गया है।  हालांकि अभी भी एक्यूआई 350 से ज्यादा बना हुआ है।  इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में शनिवार को भी हल्की धुंध छाई रही।  दिल्ली में न्यूनतम तापमान फिलहाल 7. 6 डिग्री तक जा रहा है जो कि औसत तापमान से 1 डिग्री कम है।