खेल

ENG vs AUS: आज होगा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे, कब और कैसे देखें

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी हैं। पहले 2 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी लेकिन इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे वनडे में जीत दर्ज की। अब  चौथा वनडे मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा जहां मेजबान इंग्लिश टीम की नजर सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होगी। इंग्लैंड की टीम को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो आज का मैच हर हाल में जीतना होगा वरना वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे वनडे में कौन सी टीम बाजी मारती है। इस मैच में आज भी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर सभी की निगाहें लगी होंगी। लॉर्ड्स में वैसे तो गेंदबाज और बल्लेबाजों दोनों को पिच से मदद मिलती है लेकिन यहां टॉस एक अहम रोल अदा कर सकता है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी। 

कब, कहां और कैसे देखें
लाइव प्रसारण: इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का चौथा वनडे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे मैच भारत में फैंस सोनी लिव और फैनकोड पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख पाएंगे।

तारीख, समय और वेन्यू
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे मैच 27 सितंबर को लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा और यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 158 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया 90 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड 63 बार बाजी मारने में सफल रहा है. इस दौरान दो मैच टाई रहे, जबकि 3 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *