विदेश

इजरायल का खौफ, इस एयरलाइन ने पेजर्स और वॉकी-टॉकी ले जाने पर लगाया बैन; युद्ध की आशंका…

लेबनान में इस सप्ताह पेजर, वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरणों में धमाके कर हिजबुल्लाह सदस्यों को निशाना बनाया गया।

हिजबुल्लाह ने इसका आरोप अपने कट्टर दुश्मन इजरायल पर लगाया है। पेजर के बाद हिजबुल्लाह सदस्यों के वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोटों ने 37 लोगों की जान ले ली है और हजारों लोग घायल हुए हैं।

इस बीच कतर एयरवेज ने अपनी फ्लाइट में वॉकी-टॉकी और पेजर ले जाने पर बैन लगा दिया है।

इस घटनाक्रम के बाद कतर एयरवेज ने तुरंत प्रभाव से अपने यात्रियों के लिए नई सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं।

कतर एयरवेज ने ट्वीट कर कहा, “लेबनान के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से प्राप्त निर्देश के तहत, अब बेरूत रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BEY) से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को पेजर्स और वॉकी-टॉकी अपने साथ ले जाने पर प्रतिबंध है। यह प्रतिबंध चेक-इन और कैरी-ऑन सामान, दोनों पर लागू होगा, और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।”

विश्लेषकों का मानना है कि यह घटना दशकों पुराने संघर्ष में एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत है। इन धमाकों में पेजर्स और “वॉकी-टॉकी” रेडियो हैंडसेट शामिल थे, जो दो दिनों तक लेबनान और सीरिया में अलग-अलग जगहों पर फटते रहे। हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच तनावपूर्ण संघर्ष काफी समय से चल रहा है।

हाल ही में, 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए एक अचानक हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर हमला किया, जिसमें 41,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच टकराव फिर से तेज हो गया है।

पेजर हमलों ने सारी हदें पार कर दी: हिजबुल्लाह नेता नसरल्ला

लेबनान स्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि संचार उपकरणों के जरिए इस सप्ताह हुआ घातक हमला एक ‘‘गंभीर झटका’’ था, जिसने सारी हदें पार कर दी। नसरल्ला ने यह भी कहा कि समूह और अधिक मजबूत होकर उभरेगा तथा उत्तरी इजरायल में अपने हमले जारी रखेगा। नसरल्ला ने किसी अज्ञात स्थान से वीडियो जारी किया जिसका टेलीविजन पर प्रसारण किया गया।

इस सप्ताह लेबनान और सीरिया में पेजर और अन्य संचार उपकरणों में विस्फोटों के बाद इस बात की आशंका बढ़ रही है कि दोनों पक्षों के बीच 11 महीनों से जारी गोलीबारी एक बड़ी जंग में बदल जाएगी।

संचार उपकरणों में विस्फोटों में कम से कम 37 लोग मारे गए और लगभग 3,000 घायल हो गए।

नसरल्ला ने कहा कि समूह इसकी जांच कर रहा है कि दो दिन तक इस हमले को किस तरह अंजाम दिया गया। माना जा रहा है कि यह हमला इजरायल द्वारा किया गया था। नसरल्ला ने कहा, ‘‘हां, हमें बहुत बड़ा और गंभीर झटका लगा है। दुश्मन ने सभी हदें पार कर दी है।’’

The post इजरायल का खौफ, इस एयरलाइन ने पेजर्स और वॉकी-टॉकी ले जाने पर लगाया बैन; युद्ध की आशंका… appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *