राज्य

अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच मेट्रो चलने से राज्य के विकास को और गति मिलेगीः मुख्यमंत्री

अहमदाबाद | मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन तथा गरीब कल्याण के ध्येय के साथ विकास की गति को तेज रखा है और इसी कारण देश की जनता ने तीसरी टर्म में भी उनके नेतृत्व को समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित विकसित भारत-विकसित गुजरात समारोह को संबोधित कर रहे थे| भूपेन्द्र पटेल ने कहा प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण का संकल्प बनाए रखते हुए आज गुजरात को 8000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास लाभ दिए हैं। उनकी दीर्घदृष्टि का लाभ हम सभी को लगातार ढाई दशकों से मिल रहा है, जिसमें आज एक और कड़ी जुड़ी है। भूपेन्द्र पटेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी अफोर्डेबल हाउसिंग योजना देश में कार्यरत की गई है, जिसके चलते देश के मध्यम-गरीब वर्ग के 4 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना घर मिला है तथा प्रधानमंत्री ने और 3 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी श्रृंखला में गुजरात में आज आवास, ऊर्जा, आवागमन तथा अर्बन डेवलपमेंट क्षेत्रों के विभिन्न विकास प्रोजेक्टों का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया है। इसके चलते राज्य में आज 50 हजार से अधिक शहरी व ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों की भेंट मिलने वाली है। इसके साथ ही, राज्य में 9 लाख से अधिक शहरी तथा साढ़े पाँच लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपना घर मिला है। इस दृष्टि से प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में गुजरात देश का अग्रसर राज्य है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऊर्जा क्षेत्र में गुजरात के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन के मामले में गुजरात देश के शीर्ष राज्यों में से एक है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ गुजरात को मिला है। इतना ही नहीं, नरेन्द्र मोदी के दिशादर्शन में राज्य के शहर स्मार्ट, ग्रीन तथा क्लीन बनने की ओर आगे बढ़े हैं। गुजरात का अर्बन डेवलपमेंट तथा अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन प्रधानमंत्री के डेवलपमेंट विजन का ही प्रतिफल है। मुख्यमंत्री ने राज्य में मॉडर्न अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर का उल्लेख करके कहा कि गुजरात में सड़क, बिजली व जल आपूर्ति तथा सीवेज जैसी बुनियादी सुविधाएँ ठेठ सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुँची है, तो दूसरी ओर राज्य के बड़े शहरों में उत्तम सुविधाओं ने लोगों की सुख-सुविधा में वृद्धि की है। राज्य की परिवहन सेवा की रीढ़ बन रही मेट्रो की बुनियाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सूझ-बूझ का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधीनगर, अहमदाबाद तथा गिफ्ट सिटी; इन तीनों को आपस में जोड़ने वाली मेट्रो ट्रेन के फेज-2 का लोकार्पण कर राज्य सहित देश को एक और उत्तम आवागमन परियोजना की भेंट दी है। राज्य के अहमदाबाद व गांधीनगर तथा फिनटेक सिटी-गिफ्ट सिटी अब मेट्रो की तेज परिवहन सेवा से जुड़ गए हैं। ऐसे में राज्य के विकास को और गति मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री द्वारा वंदे भारत ट्रेनों की परंपरा शुरू किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल भुज से अहमदाबाद के बीच आज से शुरू हो रही है। साथ ही साथ, देश में और 6 नई वंदे भारत ट्रेनें भी आज से ही शुरू होने वाली हैं। गुजरात की धरती से यह कार्य हो रहा है, जिसका हम सबको गौरव है। भूपेन्द्र पटेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व में ‘अर्थ अंत्योदय, प्रण अंत्योदय और लक्ष्य अंत्योदय’ के संकल्प से गुजरात की विकास यात्रा को और आगे ले जाना है। उन्होंने संकल्पना व्यक्त की कि देश का ग्रोथ इंजन गुजरात विकसित भारत के निर्माण में अग्रिम योगदान देगा। उन्होंने कहा कि हम सभी मिल कर विकसित गुजरात के निर्माण से विकसित भारत का संकल्प साकार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *