राज्य

आरोपी ने Research and Analysis Wing(RAW) अधिकारी बनकर नोएडा, गाजियाबाद और NCR में की घटनाएं, पूछताछ में खुलासा

Research and Analysis Wing (RAW) अधिकारी बनकर NODIA-NCR में ठगी करने वाले एक आरोपी को कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रॉ अधिकारी बनकर नोएडा, गाजियाबाद से लेकर NCR के और शहरों में घटनाएं की हैं। मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी खुद को रॉ का अधिकारी बताकर एक होटल में रुका हुआ था। जब होटल वालों ने चेक आउट के वक्त पेमेंट करने के लिए कहा था आरोपी ने खुद को रॉ एजेंट बताते हुए पेमेंट से मना कर दिया। आरोपी ने कहा कि वह भारत सरकार के एक विशेष अभियान के तहत नोएडा आया हुआ है। इस बात पर जब शक हुआ तब होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब जानकारी ली तब पता चला कि आरोपी फर्जीवाड़ा कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंद्रनील रॉय के रूप में हुई है जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इंद्रनील अपनी पत्नी और बच्चे के साथ होटल में रुका हुआ था। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रॉ अधिकारी बनकर नोएडा, गाजियाबाद से लेकर एनसीआर के और भी शहरों में घटनाएं की हैं और लोगों को परेशान किया है। पुलिस ने इसके पास से फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *