विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद हरकत में आई कांग्रेस…20 अगस्त को बुलाई विधायक दल की बैठक
रायपुरः बलौदाबाजार में हुए हिंसा के मामले को लेकर पुलिस ने भिलाई नदर के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद से प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। इसी बीच अब कांग्रेस ने 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुलाई है। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हो सकती है। गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी भिलाई स्थित आवास से हुई है। पुलिस ने उन्हें बलौदाबाजार कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। देर रात कांग्रेस विधायक देवेंद्र को पुलिस रायपुर सेंट्रल जेल लेकर पहुंची।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में कई नोटिस जारी हुए
गिरफ्तारी के दौरान दीपक बैज, अरुण वोरा समेत युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वहीं पुलिस अफसरों में बलौदाबाजार ASP अभिषेक सिंह, TI बलौदाबाजार के अलावा दुर्ग ASP अभिषेक झा, ASP सिटी सुखनंदन राठौर भी मौजूद थे। बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को लगातार नोटिस जारी किया गया था। चौथी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से मना किया। उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है, उनके पास आए और लेकर जाए।