राजनीती

टीम-30 की योगी ने ली बैठक…..चुनाव की कमान खुद संभाल रहे 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में सभी दल जुटे है। भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सरकार और संगठन दोनों मिलकर काम कर रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस चुनाव की कमान खुद संभाल रहे है। सीएम ने अयोध्या में मिल्कीपुर और अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट की जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि सीएम आवास पर हुई टीम-30 की बैठक में उपचुनाव की रणनीति बनाई गई। वहीं, मुख्यमंत्री सभी प्रभारी मंत्रियों से विधानसभावार अब तक की तैयारियों का जायज लिया। दरअसल, उपचुनाव की तैयारियों के लिए सीएम योगी ने 30 मंत्रियों की टीम बनाकर क्षेत्र में भेजा था। सीएम ने हर सीट पर तीन-तीन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं, भाजपा प्रदेश संगठन की ओर से भी पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को बूथ स्तर तक के संगठन की स्थिति के साथ ही समुदायवार जनता से अलग-अलग संवाद करके भाजपा को लेकर फीडबैक जुटाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने टीम-30 की यह तीसरी बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएम ने फीडबैक लिया।
योगी के अलावा गठित 30 मंत्रियों की टीम, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल भी दो-दो सीटों पर चुनावी तैयारियों पर नजर रखने वाले है। सीएम ने अयोध्या में मिल्कीपुर और अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि भाजपा के लिए मिल्कीपुर विधानसभा सीट जितना प्रतिष्ठा का सवाल है। मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद विधायक थे, अब अयोध्या से सांसद हैं। मिल्कीपुर का चुनावी प्रबंधन सीएम के हाथों में है। वहीं, भाजपा कोर कमेटी के चार सदस्यों को भी दो-दो सीट की जिम्मेदारी दी गई है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को फूलपुर और मझंवा की जिम्मेदारी है। उप मुख्यमंत्री पाठक को सीसामऊ और करहल की कमान दी गई है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को मीरापुर और कुंदरकी की जिम्मेदारी दी गई है और महामंत्री संगठन धर्मपाल को खैर और गाजियाबाद की जिम्मेदारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *