मनोरंजन

उत्तरी अमेरिका में फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रचा इतिहास

मेगा बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज को एक महीने से ऊपर हो चला है, लेकिन सिनेमाघरों में यह मजबूती से टिकी है। भारत में तो इसकी छप्परफाड़ कमाई हो ही रही है, विदेशों में भी फिल्म का झंडा बुलंद है। खासकर उत्तरी अमेरिका में इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहां से सामने आए फिल्म की कमाई के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। उत्तरी अमेरिका में फिल्म ने इतिहास रच दिया है।

निर्माताओं ने आज बुधवार को उत्तरी अमेरिका में अब तक हुई फिल्म की कमाई के नए आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक फिल्म ने वहां अब तक 18.5 मिलियन डॉलर कमा डाले हैं। भारतीय मुद्रा में यह रकम 154 करोड़ रुपये से अधिक बैठती है। इस इलाके में इतना तगड़ा कारोबार करने वाली यह दूसरी भारतीय फिल्म है। दिलचस्प बात यह है कि पहले नंबर पर भी प्रभास की ही फिल्म है। प्रभास 'बाहुबली 2' अभी भी पहले नंबर पर है। आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने वहां करीब 20.77 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है।

प्रभास की फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में कारोबार करने के मामले में शाहरुख खान की बीते वर्ष रिलीज हुईं ब्लॉकबस्टर फिल्में- पठान और जवान को भी पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा 'कल्कि 2898 एडी' ने 'आरआरआर', 'एनिमल' को भी काफी पहले ही धूल चटा दी। अब देखना होगा कि क्या प्रभास अपनी ही फिल्म 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ पाएंगे।

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पहले दिन से ही आक्रामक तरीके से कारोबार कर रही है। हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन करीब 95.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर खाता खोला था। पहले सप्ताह में फिल्म ने  414.85 करोड़ रुपये कमा डाले। दूसरे सप्ताह में 128.5 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह 56.1 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह 24.4 करोड़ की कमाई की। पांचवे सप्ताह में भी फिल्म अच्छा कर रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक यह फिल्म 634 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो दुनियाभर में यह फिल्म अब 1100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। इसके सीक्वल का भी एलान हो चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *