छत्तीसगढ़राज्य

सुन्नी जामा मस्जिद हांफिया गौसिया मनेंद्रगढ़ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया

मनेन्द्रगढ

मनेन्द्रगढ जिला,एमसीबी के ग्राम पंचायत चनवारीडाड के नाला पार में ईदगाह जमीन पर मुस्लिम समाज द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।प्राप्त जानकारी अनुसार सुन्नी जामा मस्जिद हांफिया गौसिया मनेंद्रगढ़ की कमेटी द्वारा ईदगाह की प्रस्तावित जमीन पर सुन्नी जामा मस्जिद सदर नौशाद अंसारी के नेतृत्व में नाला पार पर आवाम द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ एसडीएम एवं वन मंडल मनेंद्रगढ़ के एसडीओ वन परिक्षेत्र बिहारपुर रेंजर लवकुश पांडे मौजूद रहे ।

मनेन्द्रगढ एसडीएम द्वारा वृक्षारोपण कर संदेश दिया गया की हमारे जीवन में पेड़ों की बहुत आवश्यकता है जिससे हम अपने आसपास वातावरण को शुद्ध कर सकते हैं जिससे अनेक फायदे है सभी को हर साल एक पेड़ लगाना चाहिए जिससे गांव शहर का वातावरण सही बना रहे हैं,वन मंडल मनेंद्रगढ़ के एसडीओ ने भी मुस्लिम समाज के साथ वृक्षारोपण किया उन्होंने ने बताया की हम जैसे अपने छोटे बच्चों की देखरेख करते हैं उसी तरह हमको हमारे द्वारा लगायें गये वृक्षों की भी देखरेख करनी चाहिए जिससे वह सही समय पर बड़े हो और प्रकृति का वातावरण संतुलित बना रहे उन्होंने बताया की पेड़ों की हमेशा देखरेख करनी चाहिए जिससे गर्मीयो के तापमान को संतुलित करता है,हमारे द्वारा लगायें गये पेड़ों की देख रेख सही दिशा में होती हैं तो आने वाले समय में ये हमारे जीवन के लिए बहुत फायदा पहुंचाता है।

सुन्नी जामा मस्जिद हांफिया गौसिया के आवाम द्वारा भी वृक्षारोपण कार्य किया गया सभी ने वृक्षारोपण किया और समाज को संदेह दिया की जीने के लिए पेडो की कितनी आवश्यकता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाज के सुन्नी जामा मस्जिद सदर नौशाद अंसारी, फईम खान, अकरम मंसूरी,रफीक मेमन,बशीर अंसारी, जमील शाह,टंटू भाई,सिराजुद्दीन, सद्दाम,साबिर ,शानू , छोटे भाई ,असलम मंसूरी,लाला बेल्डर,समीउद्दीन ,शरीफ अंसारी,आयान,अहसानुद्दीन,जावेद भाई,सुजन भाई, वकील अंसारी, काफी संख्या में समाज के लोग वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *