छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-बीजापुर और तेलंगाना की सरहद पर ग्रेहाउंड्स जवानों से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर और कई घायल

बीजापुर.

बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक सेमलडोडी के जंगल में तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की भी जानकारी मिल रही है। हालांकि अब तक एक नक्सली का शव और एक हथियार बरामद किया गया है। घटना की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के ग्राम सेमलडोडी के जंगल में तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स फोर्स और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ होने की खबर है। इस मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स के जवानों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है। लेकिन घटना स्थल से अब तक फिलहाल एक नक्सली का शव और एक हथियार बरामद किये जाने की खबर है। फिलहाल इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर उसूर ब्लॉक का सेमलडोडी गांव पड़ता है। ग्रेहाउंड्स कि टीम को खबर मिली थी कि नक्सलियों का बड़ा कैडर सेमलडोडी के जंगल में मौजूद है। इसके बाद ऑपरेशन लॉंच किया गया।